पलामू के छतरपुर में पहली बार दर्ज हुआ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

पलामू के छतरपुर में पहली बार दर्ज हुआ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला


-- प्रमुख संवाददाता
-- 25 अप्रैल 2022

पलामू जिले में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला छतरपुर में दर्ज हुआ है । नामांकन के चौथे दिन छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा पंचायत से बतौर मुखिया पद‌ के लिए नामांकन करने आयीं प्रत्याशी पुष्पा देवी द्वारा वाहन पर डीजे और पोस्टर लगाकर नामांकन करने आने पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता के‌ ‌निर्देश पर उक्त प्रत्याशी, डीजे मालिक,‌वाहन मालिक और चालक पर अचार संहिता के उल्लंघन का‌ मामला दर्ज किया गया है ।

इस संबंध में एसडीओ ने वाहन सहित डीजे को जप्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने की आदेश जारी किया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि डीजे व पोस्टर लगाकर नामांकन करने पर पूरी तरह प्रतिबंध है । इसके बावजूद प्रत्याशी द्वारा इस तरह की मनमानी करने की जानकारी प्राप्त हुई । जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है ।