पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार झारखंड इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार झारखंड इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

-- कविलास मंडल
-- 25 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को पलामू जिले के हरिहरगंज थाना में बिहार - झारखण्ड के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक में  पलामू के अभियान एसपी बी के मिश्रा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से कई एसडीपीओ, थाना प्रभारी शामिल हुए।

इस दौरान बैठक में अधिकारियों ने भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा के बाद कई निर्णय लिया। चुनाव में शांतिपूर्ण  माहौल बनाये रखने में एक दूसरे थाना क्षेत्र को हमेशा मदद करने और अपराधिक गतिविधियों सहित जरूरी दस्तावेजों की आदान प्रदान करने , क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाने आदी कई निर्णय लिए गए। चीन चुनाव में अशांति का माहौल नहीं बने जिसको लेकर प्रशासन ने अपराधियों, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बचनबद्धता जताई।

बैठक में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के अलावा लेस्लीगंज, हुसैनाबाद, औरंगाबाद, अंबा, नबीनगर कुटुंबा,  ढिबरा, नौडीहा बाजार, छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा, मनातू, हैदरनगर, हुसैनाबाद सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव को  लेकर असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर पुलिस की प्रशासन की कड़ी नजर है। लाइन होटलों, भोजनालयों आदि जगहों सहित हरिहरगंज इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर एनएच 98 से होकर आने-जाने वाले वाहनों को अभियान चलाकर जांच की जाएगी ।