पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी लेकिन अब महंगाई उनकी महबूबा हो चुकी है : तेजस्वी यादव

पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी लेकिन अब महंगाई उनकी महबूबा हो चुकी है : तेजस्वी यादव


-- अरूण कुमार सिंह
-- 24 अक्तूबर 2021

"पहले भाजपा कहती थी कि महंगाई डायन खाये जात है । तब भाजपा के लिए महंगाई डायन जैसी थी । अब जबकि पेट्रोल, डीजल, गैस समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं तो महंगाई अब भाजपा की महबूबा हो गयी है ।" उक्त बातें राजद के प्रमुख युवा नेता तेजस्वी यादव ने छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही । तेजस्वी ने कहा कि वे अब हर माह झारखंड में कम से कम दो दिन का वक्त देंगे । कहा कि गरीब गुरबों के मसीहा लालू जी और उनकी पार्टी ने दर्जनों शोषितों और वंचितों को समाज में ससम्मान जीने का हक दिलवाया । आज वैसे ही कई लोग राजद के पीछे पड़े हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र झारखंड के साथ इस तरह का लगातार सौतेला व्यवहार कर रहा है जैसे कि यह राज्य इस देश का अंग ही न हो ! उन्होंने कहा कि जिन जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं, केन्द्र सरकार उन सभी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ‌। उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी आज पटना आ रहे हैं और अगर वे स्वस्थ रहे तो शीघ्र ही आप सबों के बीच होंगे ।

करना चाहिए जन-धन की बात तो वे करते हैं सिर्फ मन की बात : सत्यानंद भोक्ता

जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वे कहते थे कि अच्छा दिन आएगा और उन्होंने बुरा दिन ला दिया । न काला धन आया, न लोगों के खाते में 15-15 लाख आये, 2 करोड़ की जगह 2 हजार लोगों को भी रोजगार मुहैया नहीं करवा सके, महंगाई ने लोगों को जीते जी मार दिया । जब देश के प्रधानमंत्री को जन-धन-गण की बात करनी चाहिए तो वे सिर्फ अपने मन की बात कहते भी हैं और करते भी हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल से उबरने और पैसे की कमी के बावजूद भी हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है ।

मोदी सरकार ने देश के साथ छल किया : राधाकृष्ण किशोर

भाजपा के बाद आजसू पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मोदी सरकार लगातार आम जनता के साथ अन्याय और छल कर रही है । महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है । उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क नहीं बनी ‌। क्रसर और माईंस हब के रूप में चर्चित छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के क्रसर और माईंस के कारनामों की चर्चा किये बिना ही श्री किशोर ने कहा कि चारों तरफ बेरोजगारी है और वर्तमान विधायक की नजर केवल क्रसर पर है । यह नजर क्यों है, सभी को पता है ।

जब विजय राम को बोलने का अवसर नहीं मिला तो...

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय राम इस आयोजन के प्रमुख आयोजकों में से एक थे । लेकिन संचालन भूल के कारण जब उन्हें मंच पर बोलने का मौका नहीं और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव तक बोल गये तो विजय राम इस बात की दुहाई मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और तेजस्वी यादव से गुहार लगाने लगे । इसके बाद वक्तव्य की परंपरा को दरकिनार कर तेजस्वी ने फिर विजय राम को मंच से लोगों को संबोधित करने को कहा । फिर विजय राम ने अपने छोटे से वक्तव्य में कहा कि वे चुनाव हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद कर रहे हैं ।

छोटू छलिया ने भी वाहवाही बटोरी, मंच के ऊपर से नीचे तक रही अफरातफरी

तेजस्वी और जयप्रकाश यादव के आगमन से पहले गायक छोटू छलिया मंच पर आये । राजद की तारीफ और प्रचार में कुछ गाने गाये । लेकिन उन्हें पैसा देकर नाम अनाऊंस करवाने और साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में वे गा नहीं पाये ।

सभा में दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी । लोग पलामू, चतरा, लातेहार से लेकर धनबाद जिले तक से आये थे । हर कोई मंच पर ही बैठना चाहता था और आयोजक बार बार उन्हें मंच से नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे थे । छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी के दावेदार कई वरिष्ठ नेता पहले से ही मंच पर मौजूद थे । राधाकृष्ण किशोर काफी देर बाद करीब दो बजे मंच पर आये । बैठे तो थे अगली ही पंक्ति में, लेकिन वहां उनकी असहजता साफ दिख रही थी ।

मंच पर बैठे हर नेता तेजस्वी को अपना चेहरा दिखाना चाहते थे । अफरातफरी होने से तेजस्वी ने लोगों को कई बार रोका और नियंत्रित किया ।

यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था । झारखंड में अपने खोये जनाधार को वापस पाने और राज्य भर में इकलौते विधायक की छवि से उबरने की कसमसाहट से मुक्ति पाने के लिए तेजस्वी यादव ने एलान किया था कि अब वे झारखंड में भी समय देंगे । 'तेजस्वी आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 24 अक्तूबर से छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से घर घर जाकर मिलने की योजना थी । बाद में इस कार्यक्रम को जनसभा का रूप दे दिया गया ।

मौके पर मौजूद प्रमुख राजद नेता

प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रधान महासचिव सह पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरन राम, जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद मेहता, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, रामगढ़, चतरा, धनबाद, गढ़वा, लोहरदगा, कोडरमा, देवघर, खूंटी, जामताड़ा, दुमका, बोकारो, जमशेदपुर, सरायकेला, खरसावां व हजारीबाग के राजद जिलाध्यक्ष समेत स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे । मंच संचालन व अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लवलेश प्रसाद यादव ने किया ।