कल्याण छात्रावास रेड़मा में अनधिकृत रूप से यह रहे कथित छात्रों को बाहर निकाले जिला प्रशासन: शत्रु

कल्याण छात्रावास रेड़मा में अनधिकृत रूप से यह रहे कथित छात्रों को बाहर निकाले जिला प्रशासन: शत्रु


-- समाचार डेस्क
-- 9 सितंबर 2021

झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक पलामू से राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास रेड़मा में  अनधिकृत रूप से  मुख्यालय के बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत व समाप्त हो चुके सत्र के छात्रों को बाहर निकाल कर मेदिनीनगर मुख्यालय में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत गरीब छात्रों को छात्रावास में जगह देने की मांग की है ।

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि सचिव कल्याण विभाग रांची के पत्रांक 2402,दिनांक 29/07/2016 के द्वारा छात्रावास संचालन के निर्देश पत्र के आलोक में जिला कल्याण पदाधिकारी पलामू ने पत्रांक 243/2017 के द्वारा भी सभी छात्रावास अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश  पत्र प्रेषित किया था,जिसका अनुपालन आज तक मजाक बना हुआ है ।

ज्ञातव्य है कि झारखण्ड सरकार के सचिव  के ज्ञापांक 3183 दिनांक 16/10/2015 के द्वारा भी राज्य के सभी उपायुक्तों को अवैध रुप से रह रहे छात्रों को कल्याण विभागीय छात्रावासों से बाहर करने का निर्देश निर्गत किया गया था, लेकिन कतिपय कारणों से आजतक वैसे अवैध छात्र छात्रावासों में कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। शत्रु ने कहा है कि अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब व मेधावी छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति खराब व किराया का भाड़ा चुकाने की नहीं है,उनका भविष्य ऐसे अवैध व हठधर्मी छात्रों की वजह से चौपट हो रहा है।

विज्ञप्ति में शत्रु ने ऐसे अवैध छात्रों के पक्ष में पैरवी करनेवाले स्थानीय सांसद व विधायकों की कड़ी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ भी आंदोलन की चेतावनी दिया है । उन्होंने छात्रावासों में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र के साथ-साथ राशन, पानी, बिजली, शौचालय, पुस्तकालय आदि खेल सामग्रियों की भी व्यवस्था कराने की मांग सरकार से की है ।