जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने ढाब के रैयतों का अनशन 21 वें दिन खत्म कराया

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने ढाब के रैयतों का अनशन 21 वें दिन खत्म कराया

पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत एनएच 98 फोरलेन प्रोजेक्ट के अधिग्रहित जमीन और मकान का उचित मुआवजे के लिए ढाब बिजनीबार में 5 दिसम्बर से रैयतों का बेमियादी धरना और 18 दिसम्बर से जारी आमरण अनशन रविवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी शैलेश कुमार के आश्वासन के बाद  21वें दिन समाप्त हुआ। बता दें कि कई मांगों को लेकर विस्थापित रैयत व किसान बेमियादी धरना पर बैठे थे। जिसके समर्थन में सेमरबार पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान, अखिलेश गुप्ता, राजू गुप्ता आदि आमरण अनशन पर थे।

पूर्व विधायक के पहल पर गोमियोँ के आजसू पार्टी विधायक ने सदन में उठाई थी आवाज

जिसके बाद पूर्व विधायक आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने रैयतों की मांगों को जायज ठहराते हुए इसके लिए सड़क से सदन तक साथ दिया और सरकार व अधिकारियों को इनकी मांगों से अवगत कराया। इसके लिए पूर्व विधायक ने गोमियों के आजसू पार्टी विधायक लंबोदर महतो के माध्यम से विधानसभा में भी रैयतों की मांगों को उठाया।

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने अनशनकारियों को ग्लूकोज पिलाकर खत्म कराया आमरण अनशन

इस दौरान पलामू उपायुक्त के निर्देश पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने अनशन स्थल पहुंचकर आंदोलित रैयतों वार्ता की और आगामी 9 जनवरी को सेमरबार में विशेष कैंप लगाकर मांगों को पुरा करने का आश्वासन देते हुए अनशनकारी मुखिया समेत अन्य को  ग्लूकोज पिलाकर आन्दोलन खत्म कराया। बता दें कि मांगों के समर्थन में कई नेताओं और प्रबुद्ध लोगों ने अपना साथ दिया था। अनशन कर रहे  मुखिया जितेंद्र पासवान, समाजसेवी अखिलेश गुप्ता, राजीव गुप्ता तथा रंजय मेहता आमरण अनशन पर बैठे थे।

आगामी 9 जनवरी को कैंप लगाकर रैयतों की मांगों का होगा निष्पादन : जिला भू अर्जन पदाधिकारी

इस दौरान भू अर्जन पदाधिकारी ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आगामी 9 जनवरी को विशेष कैंप लगाकर अधिग्रहित भूमि का पुनर्मूल्यांकन कराने , 3 डी में छूटे हुए नामों को जोड़ने, शिवालया कंस्ट्रक्शन कम्पनी के काम में स्थानीय लोगों को काम दिलाने के साथ ही सेमरवार तथा ढाब खुर्द में अंडरपास निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रतिवेदन भेजने की की घोषणा की।  इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि अधिकारियों के आश्वाशन के अनुसार अगर सभी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे जोरदार आंदोलन करने में भी पिछे नहीं हटेंगे। 

मौके पर छतरपुर एसडीपीओ समेत ये रहे मौजूद

इस अवसर पर छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया, हरिहरगंज सीओ बासुदेव राय, पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, शिवालय कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ललित सोलंकी, अमित कुमार, विजय मेहता, पिंटू गुप्ता, सनोज साव, राणा पासवान, जितेंद्र कुमार, सुदामा मेहता, निर्भय कुमार, अजय मेहता, राजेन्द यादव, विनोद यादव, जितेंद्र मेहता, युगेश प्रसाद, सत्य नारायण यादव, अनिल मेहता, अरविंद मेहता, शेषनाग मेहता, कृष्णा मेहता सहित काफी संख्या में रैयत किसान व ग्रामीण मौजूद थे।