शौच गया किशोर पानी छूने के दौरान गहरे गड्ढे में जा गिरा तो हुई मौत, सड़क दुर्घटना में घायल की मौत भी हुई

The teenager who went to defecation fell into a deep pit while touching the water, died, the injured in a road accident also died

शौच गया किशोर पानी छूने के दौरान गहरे गड्ढे में जा गिरा तो हुई मौत, सड़क दुर्घटना में घायल की मौत भी हुई

-- संवाददाता
-- 16 जुलाई 2021

गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के सिहो में शुक्रवार को 13 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त किशोर की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची मेराल थाना की पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीहो गांव निवासी विजय अग्रवाल का 13 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार अग्रवाल प्रतिदिन की भांति आज सुबह घर से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी किनारे शौच के लिए गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी किनारे खेत पटाने के लिए किए गए गड्ढे के गहरे पानी में चला गया, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। बहुत देर के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु वह कहीं नहीं मिला। बाद में शौच करने के निशानदेही से पानी में बांस के सहारे खोजने पर शव पानी के बाहर आ गया। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल मेराल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मेराल थाना के एसआई पवन कुमार दल बल के साथ  पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा अंत्य परीक्षण के लिए शव को गढ़वा भेज दिया।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

रमना मार्ग में दुधवनियां के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल रमना के मस्जिद टोला निवासी नंदु गुप्ता के पुत्र राकेश कुमार की मौत इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार रमना के पूजा ज्वेलर्स में काम करता था। जिसके बकाया की वसूली कर गुरुवार की दोपहर डंडई से रमना लौट रहा था। इसी दौरान दुधवनियां के पास रमना की ओर से जा रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिसमें राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद लोगों द्वारा इलाज के लिए रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। गढ़वा में इलाज के बाद राकेश कुमार के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा रांची रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा रांची ले जाने के दौरान ही रास्ते में राकेश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद राकेश का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद कई लोगों ने नंदु गुप्ता के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।