जिले में अवैध खनन को लेकर पलामू डीसी की बड़ी कार्रवाई :  विभिन्न अंचलों में अवस्थित इन 11 खननपट्टों को किया रद्द

जिले में अवैध खनन को लेकर पलामू डीसी की बड़ी कार्रवाई :  विभिन्न अंचलों में अवस्थित इन 11 खननपट्टों को किया रद्द

-- अरूण कुमार सिंह

जिले में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 खननपट्टों को रद्द कर दिया है। इनमें जिले के पाटन, नौडीहाबाजार, सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, चैनपुर, हरिहरगंज अंचलों के पत्थर खदान शामिल हैं।

इनके विरुद्ध उपायुक्त को शिकायत मिली थी जिसका संज्ञान लेकर स्थल जांच करायी गयी। रद्द किए गये खननपट्टों के विरुद्ध अनियमितता, लंबे समय से लंबित राजस्व बकाए जैसी शिकायतें मिली थी। वहीं कुछ खनन लीजधारकों के विरुद्ध स्थानीय लोगों के द्वारा उपायुक्त से मिलकर भी शिकायत की गयी थी।

ज्ञातव्य है कि बीते 9 नवंबर को  मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गढ़वा एवं पलामू जिले के संयुक्त पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था।

इन खननपटटा लीज को किया गया रद्द :-

(1) संजय सिंह, वल्द स्व मुनेश्वर सिंह,ग्राम- बरसौता, मौजा-उताकी, थाना पाटन, खाता संख्या 36, प्लांट संख्या 27,अंश 3.00 एकड़, पत्थर ।
(2) संतोष कुमार, पिता जगन सिंह, ग्राम शंकरपुर, थाना, इंद्रपुरी, जिला रोहतास, बिहार एवं राजेश कुमार,पिता उदित प्रसाद यादव,ग्रारम नावाटांड,पोस्ट एवं थाना नौडीहा बाजार पलामू,मौजा चराई,थाना नौडीहा बाजार, खाता संख्या 360, खाता संख्या 23, प्लांट संख्या 241, रकबा 2.40 एकड़ ।
(3) सर्वश्री तिवारी मिनरल्स, प्रो सीता राम तिवारी, पिता आचान तिवारी,185 दक्षिण कचरवा, डालटनगंज,‌ पलामू, मौजा बखारी,थाना सदर मेदिनीनगर, खाता संख्या 34, प्लांट संख्या 17 एवं 45 रकबा 2.30 एकड़ पत्थर ।
(4) हरिनंदन सिंह, पिता स्व रामाश्रय सिंह, ग्राम पोस्ट झाबर, थाना सदर मेदिनीनगर, पलामू, मौजा झाबर, थाना सदर, मेदिनीनगर, थाना संख्या 222, खाता संख्या 66, प्लांट संख्या 384,अंश, रकबा 8.00 एकड़ ।
(5) ओम प्रकाश जायसवाल, पिता राम सुंदर जयसवाल, ग्राम जम्होर, औरंगाबाद, बिहार । मौजा हुलसम, थाना छतरपुर, थाना संख्या 317, खाता संख्या 42, प्लांट संख्या 573, रकबा 1.11 एकड़ पत्थर ।
(6) ओम प्रकाश वल्द, स्व विजय कुमार सिंह, ग्राम करवंदिया, थाना सासाराम, रोहतास, बिहार, मौजा डन्टूटा, थाना छतरपुर, प्लौट संख्या 141, अंश, खाता संख्या 35, रकबा 5.70 एकड़ पत्थर ।
(7) मुनीर आलम, पिता स्व जमीरूदीन अंसारी, ग्राम मुरूमदाग, पोस्ट मुनकेरी, रविन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व हुसैनी सिंह, ग्राम तरीडीह, पोस्ट नामुदाग, दोनों का थाना छतरपुर, पलामू,मौजा मुरूमदाग, थाना छतरपुर, थाना संख्या 328, प्लौट संख्या 840, अंश खाता संख्या 37, रकबा 2.00 एकड़ ।
(8) जय बजरंग स्टोन, पार्टनर, मुकेश कुमार तिवारी, पिता सिजय तिवारी, देवेन्द्र कुमार तिवारी, पिता श्याम बिहारी तिवारी, ग्राम पोस्ट हरमामांड़, थाना चैनपुर,पलामू, मौजा हरनामाड़, थाना चैनपुर, थाना संख्या 58, खाता संख्या 2022 एवं 2023 रकबा 2.01 एकड़, पत्थर ।
(9) अनिल कुमार सिंह,पिता रंजीत सिंह, ग्राम आंजन, निमा आजन, थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद, बिहार, मौजा तेलियाडीह, थाना छतरपुर, थाना संख्या 371खाता संख्या 20, प्लौट संख्या 257 अंश रकबा 4.50 एकड़ ।
(10) हरेन्द्र कुमार सिंहा, पिता सिदेश्वर प्रसाद सिंह, ग्राम संठैल, पोस्ट घटराइन, थाना औरंगाबाद, जिला बिहार, मौजा चपरवार, थाना हरिहरगंज, थाना संख्या 55, प्लौट संख्या 73, खाता संख्या 17,रकबा 1.99 एकड़, पत्थर ।
(11 ) मेसर्स आयुष स्टोन,माईन, प्रो मनोज कुमार पिता शिव शंकर पाण्डेय, ग्राम लामी पतरा, थाना पण्डवा, पलामू, मौजा नावाडीहा,थाना पाटन, थाना संख्या 162, खाता संख्या 60, प्लौट संख्या 157, अंश, पत्थर ।