डीडीसी पहुंचीं छतरपुर के सांसद आदर्श ग्राम डाली में : विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया और स्कूली बच्चों को पढ़ाया भी

डीडीसी पहुंचीं छतरपुर के सांसद आदर्श ग्राम डाली में : विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया और स्कूली बच्चों को पढ़ाया भी


-- प्रमुख संवाददाता
-- 23 फरवरी 2022

सांसद के आदर्श ग्राम, पलामू जिले के छतरपुर के डाली में अब भी समस्याओं का अंबार है । ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे गांव को भी आदर्श कहा और माना जाएगा, तो यह यहां रह रहे आम लोगों के साथ भद्दा मजाक होगा । यहां के अधिकतर लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं है । शौचालय के नाम पर जबरदस्त लूट हुआ । सरकारी योजनाओं का कोई पता-ठिकाना नहीं मिलता । यहां का पैक्स किसानों का धान नहीं खरीद रहा है...

उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज जब बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांव डाली का निरीक्षण करने पहुंचीं तो ग्रामीणों ने उन्हें उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए गांव में दूध संग्रहण केंद्र खोलने हेतु अनुरोध किया । डीडीसी ने यहां आकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया ।

शिक्षिका की भूमिका में नजर आयीं डीडीसी, बच्चों को पढ़ाया इंग्लिश

सांसद आदर्श ग्राम डाली का निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने गांव के मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया । बच्चों को पढ़ाने के पश्चात उन्होंने स्कूल परिसर में ही बने जल मीनार का भी अवलोकन किया जिसमें जल मीनार खराब पाया गया । इस पर उन्होंने संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया । डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने डाली पंचयात के सातों आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की बात कही । यहां यह उल्लेखनीय है कि इनमें अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ कागज पर ही चलते हैं ।

डीडीसी ने उप स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने डाली के उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले आगंतुकों का रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटेन नहीं करने पर एनएम को कड़ी फटकार लगायी । इसके अलावे उन्होंने डाली में प्रत्येक महीने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की भी बात कही । उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधितों को डाली में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने हेतु निर्देशित किया । मौके पर प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर, परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र राम, महात्मा गांधी नेशनल फेलो शुभम, उप विकास आयुक्त कार्यालय के अभय समेत डाली पंचयात के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक समेत अन्य उपस्थित थे ।