छतरपुर : रसेल वाइपर सांप काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत

छतरपुर : रसेल वाइपर सांप काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत

पलामू के छतरपुर थानाक्षेत्र के मंदेया गांव में अत्यंत जहरीले और दुर्लभ समझे जानेवाले रसेल वाइपर सांप ने उक्त गांव के जितेन्द्र राम के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन को घर के अंदर घुसकर डंस लिया । परिजन उसे तुरंत तुम्बागड़ा अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सक बच्चे को नहीं बचा सके ।

रसेल वाइपर सांप निकतम जंगल से गांव और फिर घर में आते हैं । सांपों की यह खतरनाक प्रजाति अक्सर जंगलों में पायी जाती है । बरसात में इनके बिल में जब पानी चला चला जाता है और चारों तरफ हरियाली होती है तो ये भटकते हुए गांव में आ जाते हैं । ये सांप बहुत तेजी से फुफकार निकालते हैं । इनका जहर हिमो टाक्सिन वेनम होता है ।

बच्चे की मौत पर मंदेया गांव के वरिष्ठ राजद नेता विजय राम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि एक होनहार बालक के असमय गुजर जाने से संबद्ध परिवार के साथ साथ पूरे गांव को क्षति हुई है ।