दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ायेंगे: छात्राओं से ऐसा कहनेवाले शिक्षक का डीसी लिये नोटिस: शिक्षक गया जेल

दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ायेंगे: छात्राओं से ऐसा कहनेवाले शिक्षक का डीसी लिये नोटिस: शिक्षक गया जेल


-- अरूण कुमार सिंह

जिले के पांडु प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम की बावत एक अखबार ने छापा कि गुरूजी छात्राओं को कहते हैं कि - 'दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ायेंगे' ।

यह खबर प्रकाश में आने के बाद पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गंभीर हुए । उन्होंने सदर एसडीओ राजेश साह से पूरे मामले की जांच करवाई जिसमें छात्राओं द्वारा शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम पर लगाये गये आरोप सही पाए गए ।

इसके बाद उपायुक्त ने सदर एसडीओ को उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए जेल भेजने हेतु निर्देशित किया । इसके बाद शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया।

दरअसल, यह बेहद घिनौना प्रकरण था जो मीडिया में सुर्खियों में रहा । उक्त शिक्षक पर आरोप था कि वे क्लास में पहुंचते ही छात्राओं से कहते थे कि - 'दुपट्टा हटा लो तभी पढ़ाएंगे' । नहीं हटाने पर छात्राओं को छड़ी से पीटते थे । पलामू में शिक्षक के सामने ही पत्रकारों से छात्राओं ने यह बात कही थी‌ । शिक्षक ने भी बात बात में माना था कि वे छात्राओं का दुपट्टा बेंच के नीचे रखवा देते थे । इस घिनौने प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करके पलामू डीसी ने फिर से प्रशासन को संवेदनशील साबित किया है ।