मानव तस्करों के चंगुल से पलामू में 9 बच्चे और नोवामुंडी से 4 लड़कियां बरामद

मानव तस्करों के चंगुल से पलामू में 9 बच्चे और नोवामुंडी से 4 लड़कियां बरामद

झारखंड में मानव तस्करों की अमानवीय और गैरकानूनी गतिविधियां बदस्तूर जारी है । मानव तस्करों के चंगुल से रेलवे पुलिस ने नौ बच्चों को बरामद करते हुए मुक्त कराया है जबकि सिंहभूम की नोवामुंडी से 4 लड़कियां बरामद की गयीं हैं जिन्हें काम देने के बहाने मानव तस्कर दूर ले जा रहे थे ।

पलामू में रेलवे पुलिस ने नौ बच्चों को मुक्त कराया है । एक मानव तस्कर भी धर दबोचा गया है । इन बच्चों को दिल्ली के खिलौना फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था । सभी बच्चे पलामू जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के रहनेवाले हैं । यह कार्रवाई रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन आहट के तहत की है । बच्चों की तस्करी करने वाला आरोपी मुनिफ अंसारी पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चौपरिया का रहने वाला है । इस मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । बाल कल्याण समिति बच्चों की काउंसलिंग करेगी और फिर बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

आरोपी मुनिफ ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि चैनपुर के इलाके के कई बच्चे खिलौना फैक्ट्री में काम कर रहे हैं । इन बच्चों को भी वहीं ले जाया जा रहा था । बच्चों को खिलौना फैक्ट्री में आठ हजार रुपए मजदूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था ।

इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र स्थित गुंडीजोड़ा गांव की चार युवतियों को एक महिला तस्कर काम दिलाने के नाम पर तमिलनाडु ले जा रही थी। लेकिन, एस्पायर नामक संस्था की मदद से पुलिस ने चारों युवतियों को मानव तस्कर के चंगुल से बचा लिया गया है ।