पलामू सांसद वीडी राम ने अपनी आंखों से देखा गंदगी का पर्याय बन चुके MMCH का हाल, काश! सुधर जाये कुछ...

पलामू सांसद वीडी राम ने अपनी आंखों से देखा गंदगी का पर्याय बन चुके MMCH का हाल, काश! सुधर जाये कुछ...

-- प्रमुख संवाददाता
-- 26 जून 2021

पलामू सांसद माननीय विष्णु दयाल राम ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मेदिनीनगर का औचक निरीक्षण किया। आये दिन हॉस्पिटल में कुव्यवस्था एवं मरीजों का ठीक से इलाज न होने की शिकायतें मिलती रहती थीं । निरीक्षण के दौरान अस्पताल में फैली गंदगी को देख सफाई एजेंसी प्रभारी को सांसद ने फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी ।

सांसद ने वार्डों का भी निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की। इस अवसर पर सांसद ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, एमआर एमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० आर० के० रंजन, डीपीएम श्री दीपक कुमार गुप्ता, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, अस्पताल प्रबन्धक सुनीत श्रीवास्तव, पीयूष सिंह एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों को सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

श्री राम ने मेडिकल कॉलेज में छात्रों के नामांकन से संबंधित विषयों पर पर सवाल किया जिसका मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जवाब दिया कि पिछले सत्र में भी छात्रों का नामांकन नही हुआ था और इस सत्र में भी नहीं हो सका है। इस पर विस्तृत जानकारी देने को कहा। साथ ही हॉस्पिटल में क्रय किये गए मेडिकल उपकरण, एक्स रे, सिटी स्कैन, डायलिसिस की स्थिति की जानकारी ली‌। यह भी देखा कि अस्पताल के उपकरण सही ढंग से कार्य कर रहे हैं या नहीं । और जो उपकरण कार्य नहीं कर रहे, उन्हें शीघ्र ही ठीक करके चालू कराने का निर्देश दिया ।

सांसद ने हॉस्पिटल परिसर में हो रहे निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली तो पता चला कि जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है । इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी जीर्णोद्धार का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है । सांसद ने उक्त निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने को कहा।

सांसद ने डॉक्टरों को ड्यूटी पर जाने से पहले एक साथ बैठकर आपस में मंत्रणा करने की भी सलाह दी और पोस्ट कोविड-19 के वार्ड बनाने एवं ब्लड बैंक का निरीक्षण कर उपलब्ध ब्लड की सूची को देखकर उन्होंने कहा कि सभी ब्लड डोनरों से सप्ताह में 1 दिन फोन से बातचीत कर उन्हें ब्लड देने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने पीएम केयर्स फंड से लग रहे आक्सीजन प्लांट के निर्माण की जानकारी भी प्राप्त की।