MMCH में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठे केएन त्रिपाठी

MMCH में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठे केएन त्रिपाठी

पलामू । मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार की सुबह पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठ गए । उन्होंने अस्पताल की पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाया और इसके लिए नीचे से लेकर ऊपर स्तर के कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया ।

श्री त्रिपाठी का कहना था कि MMCH में ऊंची ऊंची बिल्डिंगें बना दी गईं हैं लेकिन यहां पर सुविधा और जिम्मेवारी नाम की कोई चीज नहीं रह गई है । डॉक्टर, नर्स और चिकित्साकर्मी केवल कोरम पूरा करते हैं । मरीज को सुविधा नहीं मिल पाती । मरीज तड़पते रह जाते हैं । ऐसी व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर के रंजन ने पूर्व मंत्री को भरोसा दिलाया कि लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । ठोस आश्वासन मिलने पर श्री त्रिपाठी ने करीब 2 घंटे धरना देने के बाद अपना आंदोलन खत्म किया ।

दरअसल, जिले के चैनपुर प्रखंड के चांदो के 45 वर्षीय भूपेंद्र नाथ सिंह को गुरुवार को हार्ड अटैक आया था । उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था । लेकिन उनका कोई इलाज न करके केवल भर्ती मरीज का ईसीजी कराकर छोड़ दिया गया । रेफर होने के बाद मरीज के परिजनों ने जब 108 पर कॉल किया तो एंबुलेंस भी नहीं आई । अस्पताल में इलाज नहीं होने और बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी । गुरुवार की रात में इसकी जानकारी पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी को हुई । सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और व्यवस्था में बदलाव की मांग की ।