छतरपुर पुलिस ने 48 के भीतर किया दो उग्रवादी घटना का उद्भेदन : एक महिला सहित तीन पकड़े गये

छतरपुर पुलिस ने 48 के भीतर किया दो उग्रवादी घटना का उद्भेदन : एक महिला सहित तीन पकड़े गये


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले की छतरपुर पुलिस ने दो उग्रवादी घटनाओं का महज एक दिन में उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला और एक पुरूष आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । जबकि एक आरोपी की तबीयत खराब होने के कारण उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए भेजा गया है । इस मामले में पुलिस ने अपराधियों का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है ।

दरअसल, गत 5 जुलाई की रात अपराधियों ने बरडीहा स्थित मुकेश कुमार सिंह के क्रसर पर उत्पात मचाया था और वहां खड़े जेसीबी, ट्रैक्टर को आग लगाकर जलाने की कोशिश की थी और तोड़ फोड़ किया था । इस घटना के बाद आरोपियों ने सिलदाग गांव के रामाधार भूईयां के घर में घुसकर मारपीट की थी और उसे घायल कर दिया था । इसके बाद हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे थे और अपराधियों को घेरने की कोशिश की थी । इसी क्रम में अपराधी अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से भाग गये थे । पुलिस इसी मोटरसाइकिल के जरिये अपराधियों तक पहुंची । इस संबंध में छतरपुर थाना में दो अलग अलग कांड दर्ज किये गये हैं ।

32 लाख के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में रामाधार को सबक सिखाने की योजना थी

इस घटना में गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी रीना देवी ने पुलिस को बताया कि एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में रामाधार भूईयां की जमीन अधिग्रहित की गयी थी जिसके एवज में उसे 32 लाख रूपये मिले थे । इन्हीं रुपयों के पारिवारिक बंटवारे में पारिवारिक विवाद हुआ । इस विवाद को लेकर रामाधार की भावज रीना देवी (पति कमलेश भूईयां) बीते 3 जुलाई को टी०पी०सी० संगठन के नगीना जी से मिलने के लिये टीपीसी के समर्थकों के साथ बरछाही जंगल गयी थी । अपने भैसुर को पिटवाने और धमकी दिलावाने के लिये उसने टीपीसी को पैसा दिया । रीना ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बतायी कि पैसा देने के बाद 5 जुलाई की रात टीपीसी सगंठन के सकेन्द्र उराँव (पिता- राम अवतार उराँव, बरडीहा, छतरपुर), उमेश राम (पिता- स्व० केवलधारी राम,करमा, छतरपुर), नगीना जी, जितेन्द्र कुमार सिंह (सलैया, थाना नौडीहा बाजार) और गौतम कुमार ने रामाधार भूईयां के घर में घुसकर मारपीट किया और मुकेश सिंह के क्रसर प्लांट में लगे जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्ट्रर को आगजनी कर उत्पात मचाया ।

इस संबंध में रीना देवी, सकेन्द्र उराँव और उमेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया । रीना देवी एवं सकेन्द्र उराँव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा तबीयत ठीक नहीं रहने की वजह से उमेश राम को पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल डालटनगंज में ईलाज के लिए भेजा गया । मोटरसाइकिल के अलावा आरोपियों के दो फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं ।

इस घटना के उद्भेदन में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, एसआई गौतम कुमार, हवलदार अकलेश कुमार सिंह, आरक्षी राजू पासवान, अख्तर अंसारी, उमर हुसैन, सच्चिदा कुमार पासवान, विपुल कुमार आदि शामिल थे ।