किसान की सर्पदंश से हुई मौत के बाद लोग उनके शव को बिहार ले गये, फिर...

After the death of the farmer due to snakebite, people took his dead body to Bihar, then...

किसान की सर्पदंश से हुई मौत के बाद लोग उनके शव को बिहार ले गये, फिर...

-- कविलास मंडल
-- 24 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । प्रखंड क्षेत्र के सरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय पुत्र श्याम देव मेहता की मौत सर्पदंश से हो गई। मृतक श्यामदेव शनिवार की अहले सुबह जैसे ही शौच के लिए घर से बाहर निकले, विषधर सर्प ने उन्हें डंस लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सांप काटने पर जब किसान की हालत बिगड़ी तो घर के लोगों ने इलाज के लिए छतरपुर ले गए। जहां स्थिति और भी खराब हो गई। इसे देखते हुए उन्हें सतबरवा के तुम्बागड़ा हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डाक्टरों ने जैसे ही उन्हें मृत घोषित किया, सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाबजूद इसके परिजन उनके शव को बिहार के औरंगाबाद जिला के वार भदवा बख्श बाबा स्थान पर ले गए जहां झाड़-फूंक का उपचार भी कराया गया। इस उम्मीद के साथ कि शायद वह फ़िर से पुनर्जीवित हो जायें । लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।