मेदिनीनगर के बारालोटा में रखा हुआ 15 हजार सीएफटी बालू जप्त : डीएमओ ने की कार्रवाई

मेदिनीनगर के बारालोटा में रखा हुआ 15 हजार सीएफटी बालू जप्त : डीएमओ ने की कार्रवाई


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी अवैध बालू भंडारण को लेकर शहर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान  बारालोटा में अवैध तरीके से रखे गए 15 हजार सीएफटी बालू को जप्त किया एवं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है ।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम गठित कर विभिन्न स्थलों पर छापेमारी की गई उन्होंने बताया कि  बारालोटा स्थित अमरेंद्र पाठक के मकान के बगल में केदार साव भवानी नगर स्थित बने बाउंड्री 10,000 सीएफटी बालू का भंडारण पाया गया ।ववही पाकी रोड  बारालोटा स्थित संत जेवियर स्कूल के सामने सुनील अग्रवाल की भूमि पर लगभग 5000 सीएसटी बालू अवैध रूप से भंडारित किया गया मिला , बालू की जेम्स पोर्टल पर बालू की जांच की गई तो पाया गया कि  बालू खनिज भंडारण हेतु अनुज्ञप्ति  नहीं है और ना ही बालू खनिज भंडारण का डीलर लाइसेंस किसी के द्वारा प्राप्त किया गया है । जिसके बाद बालू को जप्त कर लिया गया एवं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

जिला खनन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा है कि 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगाया गया है ऐसे में बालू खनन एवं भंडारण करते कोई भी व्यक्ति पकड़ा गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी ।