हरिहरगंज का बहुचर्चित पप्पू शौंडिक हत्याकांड : मुख्य आरोपी संजीत सिंह ने किया सरेंडर

हरिहरगंज का बहुचर्चित पप्पू शौंडिक हत्याकांड : मुख्य आरोपी संजीत सिंह ने किया सरेंडर


-- संवाददाता
-- 2 मई 2022

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज निवासी और व्यवसायी पप्पू शौंडिक हत्याकांड के मुख्य नामजद आरोपी संजीत सिंह ने डालटनगंज मजिस्ट्रेट (कुमार विपुल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी) के कोर्ट में बीते 30 अप्रैल 2022 को आत्मसमर्पण कर दिया। 

यह जानकारी हरिहरगंज के पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने सोमवार देर शाम को दी। बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को हरिहरगंज झंडा चौक निवासी पप्पू शौंडिक का शव एनएच 98 बेलौदर मोड़ के नजदीक प्रिंस ढाबा से बरामद हुआ था। जिसके बाद से मुख्य हत्यारोपी बेलोदर ग्राम निवासी ढाबा संचालक संजीत सिंह फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस कारण पुलिस के बढ़ते दबाव से भयभीत होकर उसे अदालत में समर्पण करने को विवश होना पड़ा।

मालुम हो कि इसके पहले इस हत्या काण्ड के तीन अन्य आरोपियों में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर निवासी नितेश तिवारी और मंजीत सिंह के अलावा  नबीनगर - इटावा गांव के राकेश कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है।