यौन शोषण केस में फंसे सड़मा कॉलेज के सचिव को तत्काल सचिव पद से मुक्त करने की मांग

Demand for immediate release of secretary of Sadma College trapped in sexual abuse case

यौन शोषण केस में फंसे सड़मा कॉलेज के सचिव को तत्काल सचिव पद से मुक्त करने की मांग

-- समाचार डेस्क
-- 3 अगस्त 2021

रिसर्च एंटी करप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रदेश सचिव मिथिलेश पांडे ने झारखंड अधिविध परिषद् के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज छतरपुर के सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल आदिवासी महिला के साथ यौन शोषण के आरोपी हैं । इसलिये सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल को कॉलेज शासी निकाय के सचिव पद से अविलंब पद मुक्त किया जाए । शिक्षण संस्थान में ऐसे आरोपी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है । इनके पद पर बने रहने से कॉलेज, शासी निकाय, और अधिविध परिषद की छवि धूमिल हो रही है साथ ही साथ छात्र-छात्राओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।

पत्र में कहा गया है कि सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल के बारे में बार-बार समाचार पत्र में आ रही घटनाओं के प्रकाशन से शैक्षणिक संस्थानों की बदनामी हो रही है । शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के आरोपी के पद पर बने रहने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं । साथ ही साथ प्रभारी प्राचार्य स्वस्ति कुमारी के साथ मिलकर पैसे का दुरुपयोग भी कर रहे हैं यह भी एक जांच का विषय है । मिथिलेश पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि जैक अध्यक्ष इस पर तत्काल कार्रवाई करें और ऐसे आरोपी को तत्काल पद मुक्त करते हुए किसी अन्य को सचिव को दायित्व दें । अगर ऐसा नहीं होता है तो  रिसर्च एंटी करप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो इसके लिए आगे की कार्रवाई करेगा ।