हरिहरगंज : पप्पू हत्या कांड के आरोपी नीतेश तिवारी को हरिहरगंज पुलिस ने औरंगाबाद क्षेत्र से धर दबोचा

हरिहरगंज : पप्पू हत्या कांड के आरोपी नीतेश तिवारी को हरिहरगंज पुलिस ने औरंगाबाद क्षेत्र से धर दबोचा


-- कविलास मंडल
-- 25 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । पंकज शौंडिक उर्फ  पप्पू शौंडिक हत्या मामला हरिहरगंज थाना कांड संख्या 27 / 2022 के वांछित प्राथमिक अभियुक्त बिहार - औरंगाबाद अंतर्गत बारूण थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी बबलू उर्फ सोनू उर्फ नितेश तिवारी को हरिहरगंज पुलिस के द्वारा बिहार के औरंगाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह सन्तोष तिवारी का पुत्र बताया गया है।

यह जानकारी पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस कांड से संबंधित एक अन्य प्राथमिक अभियुक्त नबीनगर ( इटवा ) ग्राम निवासी राकेश कुमार सिंह पिता प्रमोद सिंह को बीते 17 अप्रैल 2022 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।

जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।  छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, पुअनि निर्भय कुमार सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को बेलोदर मोड़ के समीप एनएच 98 किनारे स्थित प्रिंस ढाबा से पप्पु का शव बरामद हुआ था। जिसे अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।