पलामू सांसद वीडी राम के प्रयास से पलामू-गढ़वा को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली

Palamu-Garhwa got the gift of PSA Oxygen Plant due to the efforts of Palamu MP VD Ram

पलामू सांसद वीडी राम के प्रयास से पलामू-गढ़वा को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली

-- समाचार डेस्क
-- 19 जून 2021

केन्‍द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव एवं चेयरपर्सन, ईएसजी-पीएसए दुर्गा शंकर मिश्र एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर राज्य में 38 स्थानों पर पीएम केयर फंड से पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल एवं गढ़वा सदर अस्पताल भी शामिल हैं।

पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले- पलामू एवं गढ़वा में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के क्रम में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल एवं गढ़वा सदर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की मांग की गयी थी।

सांसद श्री राम ने बताया कि मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल में 300 बेड एवं गढ़वा सदर अस्पताल में 100 बेड की क्षमता युक्त ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जाएगा । उक्त प्लांट को लगाने हेतु कार्यकारी एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया गया है। उक्त प्लांट के लगने से पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी से राहत मिलेगी ।