छात्रों ने कुलपति का घेराव किया: प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

छात्रों ने कुलपति का घेराव किया: प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

पलामू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गुरूवार को छात्रों ने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति का जोरदार तरीके से विरोध किया । इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ही एक छात्र ने आत्मदाह करने की भी कोशिश की जिसका नामांकन एमए में नहीं हो रहा था ।

पहले तो कुलपति ने छात्रों को इग्नोर किया लेकिन जब छात्र उग्र हो गये तो आखिरकार उन्होंने छात्रों की बात सुनी । छात्रों ने कुलपति से स्नातकोत्तर में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, गेस्ट फैकल्टी की बहाली करने, सभी डिग्री कॉलेजों में पुनः इण्टर का नामांकन शुरू करने आदि की मांग की है । कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि दो दिनों के अंदर जितने विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड हुए हैं, सभी का नामांकन सुनिश्चित कर दिया जाएगा । वैसे विद्यार्थी, जो अभी तक किसी कारणवश चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनका भी नामांकन सुनिश्चित हो, इस हेतु राजभवन से आग्रह किया जाएगा ।

मौके पर एबीवीपी के विनीत पांडे ने कहा कि सभी विषय छात्र हित के थे और ज्ञापन देने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर आंदोलन करना हमारी बाध्यता थी । डिग्री कॉलेजों में इंटर का नामांकन नहीं होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा । विश्वविद्यालय प्रशासन सभी डिग्री कॉलेजों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करे । यदि सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो छात्रहित में विद्यार्थी‌ परिषद आगे भी उग्र आंदोलन करेगी । मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित देव, जिला संयोजक सुमित पाठक, आर्यन सिन्हा, अभय कुमार, विक्रांत ओझा, रेशमी कुमारी, प्रिया कुमारी, गीतांजलि कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।