कौशल किशोर कल करेंगे मेदिनीनगर के तिकोनिया गैरेज के निकट सूखे आम लकड़ी का वितरण

कौशल किशोर कल करेंगे मेदिनीनगर के तिकोनिया गैरेज के निकट सूखे आम लकड़ी का वितरण


-- समाचार डेस्क
-- 8 नवंबर 2021

पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल इस वर्ष भी लोक आस्था एवं पवित्रता के महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों के बीच सूखी आम की लकड़ियों का वितरण करेंगे। इस संबंध  में जानकारी देते हुए डाली के निवर्तमान मुखिया सह छतरपुर पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से भावी प्रत्याशी अमित  कुमार जायसवाल ने बताया कि 9 नवंबर दिन मंगलवार की सुबह 10.30 बजे से शहर के तिकोनिया गैरेज के निकट सुखी हुई आम की लकड़ियां छठ व्रतियों  के बीच वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के उपायुक्त शशिरंजन स्वयं अपनी हाथों से व्रतियों के बीच आम की सूखी लकड़ी देकर करेंगे।

उन्होंने बताया कि सुगमतापूर्वक सभी व्रतियों के बीच सुखी हुई आम की लकड़ी वितरित करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश और राज्य में उतपन्न स्थिति को देखते हुए जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल ने वितरण के दौरान सभी छठ व्रतियों से मास्क पहनकर आने की अपील की है। पर्यावरणविद् कौशल किशोर पिछले कई दशक से लोक आस्था के इस महान पर्व पर व्रतियों के बीच सूखी आम की लकड़ी का वितरण करते आ रहे हैं ।