धीरे धीरे परवान चढ़ रहा किशुनपुर में आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट

धीरे धीरे परवान चढ़ रहा किशुनपुर में आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के पाटन प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में जिस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया था, वह अब धीरे धीरे परवान चढ़ रहा है । इस पूरे कार्यक्रम का‌ आयोजन छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार के मातहत और देखरेख में आयोजित किया जा रहा है ।
रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरा दिन का खेल पांकी प्रखंड प्रखंड बनाम जक्शन बरवाडीह प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें बरवाडीह प्रखंड की टीम दो गोल से विजयी रही । इस दिन के मैच में बतौर मुख्य अतिथि जंघासी पंचायत के मुखिया पति अविनाश कुमार सिंह उर्फ मुकेश सिंह‌ और टूर्नामेंट‌ के संरक्षक सह निवेदक पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार‌ मौजूद उपस्थित रहे ।‌ पूर्व सांसद की ओर से लगातार दोनों टीम के खिलाड़ियो को जर्सी और पैंट का वितरण किया जा रहा है ।

आज के मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में किशुनपुर पश्चिमी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन गिरी थे । मैच का प्रारंभ मुख्य अतिथि के साथ साथ  छतरपुर पाटन विधान सभा क्षेत्र के छतरपुर विधायक प्रतिनिधि शंभू यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी को किशुनपुर पंचायत के ग्राम मनिका निवासी पप्पू सोनी जी को दिया गया । कल अर्थात् सोमवार का मैच सदर प्रखंड बनाम लातेहार प्रखंड के बीच 2 बजे से खेला जाएगा । यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि (जिला परिषद्) उमेश सिंह ने दी ।