पति ने अपनी पत्नी और ससुर पर लगाया चोरी का आरोप, कहा - पत्नी और ससुर आभूषण और नगद राशि ले कर हो गये फरार

Husband accused his wife and father-in-law of theft, said - wife and father-in-law absconded with jewelery and cash

पति ने अपनी पत्नी और ससुर पर लगाया चोरी का आरोप, कहा - पत्नी और ससुर आभूषण और नगद राशि ले कर हो गये फरार

-- कविलास मंडल
-- 25 जुलाई 2021

हरिहरगंज ( पलामू ) । थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ ग्राम निवासी राजेश कुमार सोनी ने अपनी ही पत्नी 23 वर्षीय प्रीति कुमारी और ससुर अशोक प्रसाद सोनी के विरुद्ध हरिहरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर बक्सा में रखें करीब 2.70 लाख मूल्य के ढाई सौ ग्राम चांदी और 50 ग्राम सोने का गहना के अलावे 1.15  लाख नगद राशि लेकर फरार हो जाने का मामला उजागर किया है।

इस संबंध में राजेश कुमार सोनी ने हरिहरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। जिसमें राजेश के द्वारा यह कहा गया है कि वे बीते 24 जुलाई को अपना पिकअप वैन लेकर गया चले गए थे। इसी दौरान उनके ससुर अशोक सोनी दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनके घर पहुंचे । उनकी नानी और पत्नी से मिलकर घर के अंदर गए। एक घंटा बाद कुछ बैग लेकर घर से बाहर निकले और आल्टो कार से चले गए ।

उनका कहना है कि जब मेरी मां पहुंची और घर में जाकर देखी तो बक्सा टूटा पाया और उक्त सारे सामान भी गायब थे । जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित तौर पर दे दी गई । राजेश ने बताया के 14-5-2019 को मेरी शादी बरही (हजारीबाग) निवासी अशोक सोनी की बेटी प्रीति कुमारी के साथ हुई थी। किन्तु जबसे शादी हुई है तबसे मेरी पत्नी और ससुर क्या का रवैया मेरे प्रति ठीक नहीं रहा।

उन्होंने पत्नी पर मां से हमेशा झगड़ा करते रहने की जानकारी दी। कई बार इसे लेकर पंचायत भी कराई गई। बावजूद इसके इसकी हरकत में कोई बदलाव नहीं आया। कहा कि इसी रवैया का विरोध करने पर ससुर अशोक प्रसाद सोनी के द्वारा दहेज उन्मूलन कानून में फंसाने की कई बार धमकी दे देकर अपनी बातें मनवाते रहे । वे इसके पहले भी ससुर को 50 हजार रुपए नगद दे चुके हैं । बहरहाल इस बाबत हरिहरगंज पुलिस इस मामले की तह में जाकर पड़ताल करने में जुटी है।