पलामू : हरिहरगंज में ओवरलोडेड गिट्टी लदे 11 हाईवा व ट्रक को डीटीओ ने जब्त कर किया थाना के हवाले

Palamu: 11 highways and trucks loaded with overloaded ballast in Hariharganj were confiscated by the DTO and handed over to the police station

पलामू : हरिहरगंज में ओवरलोडेड गिट्टी लदे 11 हाईवा व ट्रक को डीटीओ ने जब्त कर किया थाना के हवाले

-- कविलास मंडल
-- 25 जून 2021

हरिहरगंज थाना गेट के सामने एनएच 98 पर गुरुवार की देर रात चलाये गये चेकिंग अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी मो० अनवर हुसैन ने ओवरलोडेड गिट्टी लदे 11 हाईवा व ट्रक को जब्त कर हरिहरगंज थाना को सुपुर्द कर दिया है। डीटीओ के इस कार्रवाई से पत्थर व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार  ओवरलोडेड बीआर 24 जीबी 7056, बीआर 24 जीबी 3054, बीआर 24 जीए 7217, जेएच शून्य 3 एस 6029, बीआर 26 जीए 4555, जेएच शून्य 9 सी 9970, यूपी 15 डीटी 5283, यूपी 61 टी 2515, जेएच शून्य 9 एएच 4220, बीआर शून्य 1 जीके शून्य 355, बीआर शून्य 3 जी ए 2029 को जब्त किया गया है।

सभी ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक छतरपुर की ओर से  औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। डीटीओ ने सभी जब्त वाहनों को थाने के हवाले किया जिसकी पुष्टि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने भी की। बता दें कि नेशनल हाईवे के रास्ते हरिहरगंज होते हुए सीमावर्ती बिहार सहित दूसरे इलाकों में भारी पैमाने पर हाईवा से गिट्टी का कारोबार किया जाता है ।

चपरवार-सुल्तानी है क्रसर हब, जहां से हर दिन लाखों के राजस्व की होती है चोरी

सुल्तानी घाटी के नीचे चपरवार और सुल्तानी इलाके में करीब तीन दर्जन क्रसर प्लांट हैं और यह इलाका राज्य के एक प्रमुख क्रसर हब के रूप में विख्यात है । यहां अवस्थित क्रसर प्लांटों से बिहार और यूपी राज्यों में छर्री‌ जाती है । एक अनुमान के मुताबिक इस इलाके से करीब दो सौ गाड़ी प्रतिदिन छर्री का कारोबार होता है । हर ओवरलोड गाड़ी में करीब 15 टन छर्री का कागज नहीं होता है । इस तरह प्रतिदिन करीब 6 लाख रूपये राजस्व और हर माह करीब पौने दो करोड़ रूपयों के राजस्व की चोरी होती है । इनकी इस चोरी में वन विभाग का हरिहरगंज स्थित चेकनाका भी भागीदार होता है, ऐसा छतरपुर एसडीओ ने ही एक बार लिखित रूप से कहा था । ओवरलोडिंग के अलावे सुल्तानी और आसपास के गावों के स्थानीय दलाल जाली चालान भी बेचकर प्रतिदिन सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लगाते हैं । आज डीटीओ ने जो संबद्ध कार्रवाई की है, वैसी कार्रवाई कभी कभी ही देखने को मिलता है ।