हरिहरगंज : ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अररुआ तुरी बटाने नदी पर बनाया डायवर्सन

हरिहरगंज : ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अररुआ तुरी बटाने नदी पर बनाया डायवर्सन


-- कविलास मंडल
-- 20 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । प्रखंड के अररुआ-तुरी बटाने नदी मार्ग पर युवा समाजसेवी संदीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से डायवर्सन का निर्माण करा कर आवागमन शुचारू करवाया। इस दौरान संदीप यादव की देखरेख में निजी खर्च से जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर की सहायता से होम पाइप बैठाकर डायवर्सन बनाया गया जिसमें ग्रामीणों ने श्रमदान कर भरपूर सहयोग किया‌ ।‌ नदी में पुल निर्मित नहीं होने से बरसात के दिनों में कई गावों की आबादी का हरिहरगंज बाजार से सम्पर्क टूट जाता है।

संदीप ने बताया कि तुरी, बरवादोहरी, करमलेवा, परसलेवा, लंगूराही, चहका पर सहित निकटवर्ती बिहार के दुलारे, छुछियां, हुरमेठ आदि दर्जनाधिक गांवों के हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है, जिससे लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस वजह से लोगों को हरिहरगंज आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब किसी मरीज का इलाज कराने, जरूरी कार्यों से बाजार जाने के लिए लोगों को सहूलियत होगी।

कई लोगों ने समाजसेवी संदीप यादव द्वारा जनहित के इस कार्य  की सराहना करते हुए आभार जताया है।मौके पर विजय यादव, नवल यादव, अखिलेश यादव, सुजीत यादव, अर्जुन यादव, प्रवेश यादव, सूर्यदेव यादव, पिंटू यादव, दिनेश यादव, शिव प्रसाद यादव, गुड्डू यादव, चंदन यादव, लालू यादव, अजय यादव, सरोज भुईयां, विक्रम भुईयां, शिवनाथ यादव, संतोष यादव, सुनील यादव सहित कई लोग मौजूद थे। बता दें कि बटाने नदी पर वर्षों पहले करोड़ों रूपए की लागत से पुल निर्माण का कार्य शुरू किया था किंतु काफी दिनों से कार्य बन्द रहने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।‌ फिलहाल डायवर्सन बन जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।