जब पर्यावरणविद् को उनके ही फार्म हाउस में मिला दुर्लभ प्रजाति का खतरनाक सांप : जानिये फिर क्या हुआ

जब पर्यावरणविद् को उनके ही फार्म हाउस में मिला दुर्लभ प्रजाति का खतरनाक सांप : जानिये फिर क्या हुआ


-- समाचार डेस्क
-- 6 जनवरी 2021

पलामू । विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल के कजरी फार्म हाउस में दुर्लभ प्रजाति का सांप रसेल वाइपर निकला। रसेल वाइपर ऐसी प्रजाति का सर्प है जो किसी को डस‌ ले तो उसका कोई इलाज नहीं है। इसके वावजूद भी सांप को पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने पकड़ कर उसे सुरक्षित रूप से कंडा के वनों में जाकर छोड़ दिया ।

उन्होंने कहा कि वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना केवल वन विभाग के कर्मियों का ही दायित्व नहीं है। बल्कि समाज के हर व्यक्ति  का कर्तव्य है कि उसकी सुरक्षा प्रदान करें। कौशल ने कहा कि जिस प्रकार खेल कला- संस्कृति, पशु पक्षी वन्य पर्यावरण के अंग और राष्ट्र की धरोहर हैं, उसी प्रकार सांप भी पर्यावरण का अंग है। इसे प्रकृति ने धरती पर अन्य जीवों की तरह संतुलन बनाये रखने के लिए ही भेजा है और हमें प्रकृति के इस रहस्य को समझकर सांप के साथ भी मानवीय व्यवहार ही करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रो में छठे मूल मंत्र में जानवरों की सुरक्षा करना ही शामिल है। इसलिए  उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप को मारकर प्रकृति के लगाम की डोर नहीं तोड़ें । इससे प्रकृति का नुकसान हो सकता है। उन्होंने  समाज के लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए  वन्य और वन्य प्राणियों को हरसंभव सुरक्षित और संरक्षित करने की अपील की है ताकि इस अभियान को मजबूती प्रदान किया जा सके।