हरिहरगंज प्रखंड के तुरी भुइंया टोला में डायरिया से एक महिला की मौत, करीब आधा दर्जन आक्रांत
A woman died of diarrhea in Turi Bhuyan Tola of Hariharganj block, about half a dozen attacked
-- कविलास मंडल
-- 16 जुलाई 2021
हरिहरगंज ( पलामू ) । प्रखंड के सुदूरवर्ती तुरी गांव के भुइयां टोला में डायरिया ने लंबे अंतराल के बाद एक फिर दहशत दे दी है। इसके चपेट में आने से कृष्णा भुइयां की 46 वर्षीय पत्नी डोमनी देवी की मौत हो गई। इसके पहले सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद भी जब उसकी हालत नहीं सुधरी तो बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। इस दौरान परिजनों द्वारा उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया । बावजूद इसके उसकी हालत नहीं सुधरी तो परिजन उसे गया ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।जबकि इससे आक्रांत करीब छह लोग हरिहरगंज सीएचसी के स्वास्थ्य टीम की देखरेख में इलाजरत हैं।
इस सम्बन्ध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि जैसे ही डायरिया फैलने की खबर मिली।वैसे ही स्वास्थ्य टीम के साथ एंबुलेंस भेजकर इसके सभी मरीजों को सीएचसी लाकर तत्काल उपचार किया गया।साथ ही इसकी रोक थाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस की व्यवस्था दी गई। स्वास्थय टीम में आलोक प्रियदर्शी, ए एन एम शांति देवी,सरिता कुमारी, मुखलाल सिंह और बीरेंद्र राम शामिल थे।