हरिहरगंज थाना में हुई शांति समिति की बैठक में सरकारी गाईड लाइन के तहत ही दुर्गापूजा मनाने का निर्देश

हरिहरगंज थाना में हुई शांति समिति की बैठक में सरकारी गाईड लाइन के तहत ही दुर्गापूजा मनाने का निर्देश


-- कविलास मंडल
-- 6 अक्टूबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । बुधवार को हरिहरगंज थाना परिसर में दुर्गापूजा त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता व संचालन पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा हर हाल में सरकार की कोरोना गाईड लाइन के तहत शान्ति और आपसी सौहार्द के साथ ही मनाना है। इस दौरान सभी पूजा समितियों को सरकार द्धारा जारी गाईड लाइन का अनुपालन करना अनिवार्य है।साथ ही कोई भी लापारवाही या कोताही बरती गई तो समिति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि पूजा महोत्सव के लिए निर्देशानुसार ही पंडाल बनाने का निर्देश दिया। जबकि किसी तरह के डिजे इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो फैलता है ही आपसी सौहार्द भी खराब होने की संभावना बनी रहती है। श्रद्धालूओं के बीच दोना या प्लास्टिक में प्रसाद वितरण भी करने से मना किया।जुलुश का आयोजन  या भीड़ नहीं लगाने को हिदायत दी। कहा कि कोई भी समिति का नया लाइसेंस या रूट तय नहीं होगा। पुर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही 15 या 16 अक्टूबर तक हर हाल में मूर्ति का विसर्जन करने के निर्देशों से अवगत कराया।

मौके पर डीएसपी अजय कुमार ने भी इलाके के पूजा समितियों और लोगों को कई जरूरी निर्देशों से अवगत कराया।थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने लोगों से निर्देशों का ईमानदारी से पालन करने का सुझाव दिया। वहीं किसी तरह की कोई समस्या आने पर प्रशासन को सूचना देने की बात कही। मौके पर बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ बासुदेव राय के अलावा सीमावर्ती थाना कुटुंबा थाना प्रभारी कमलेश राम के अलावा हरिहरगंज के एसआई वरूण कुमार, सोनू कुमार दास, ओम प्रकाश अकेला, भोला प्रसाद गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, अरुण कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, अरुण स्वर्णकार, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सतेंद्र मेहता, राजीव रंजन, बुधन सिंह यादव, पप्पु शौंडिक, मुस्लिम अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, प्रमोद रवि, अशोक जायसवाल, राजकुमार पासवान, रामवृक्ष मस्ताना आदि मौजूद थे।