पलामू : छतरपुर पुलिस रात-रातभर जाग कर क्यों जगाती रही लोगों को...

पलामू : छतरपुर पुलिस रात-रातभर जाग कर क्यों जगाती रही लोगों को...

-- प्रमुख संवाददाता
-- 12 अक्तूबर 2021

पलामू जिले की छतरपुर पुलिस बीती सोमवार की रात रात भर लोगों को किवाड़ पीट-पीटकर जगाती रही । आज सुबह से ही यह चर्चा का विषय रहा । इस स्थिति पर‌ अपना हिन्दुस्तान ने थाना प्रभारी गौतम कुमार से बात की ।

उन्होंने कहा कि- "छतरपुर शहरी क्षेत्र में बीती सोमवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान घर के बाहर सड़क किनारे पेट्रोलिंग पुलिस और उन्होंने दर्जनों बाइक बिल्कुल असुरक्षित स्थिति में खड़ा देखा । बाइक मालिक घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे थे । ऐसा प्रतीत हो रहा‌ था कि लोग बाइक चोरों को आमंत्रण दे रहे हैं । ऐसे 60 से अधिक बाइक घर के बाहर, सड़क किनारे असुरक्षित स्थिति में खड़े किये गये थे । पुलिस को संबद्ध बाइक मालिकों को जगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । इस बार सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है । पुनः यही स्थिति रही तो असुरक्षित ढंग से रात में खड़ी किये गये गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया जाएगा ।"

थाना प्रभारी ने बताया कि- "पिछले दिनों बाइक चोरी की कुछ घटनायें सामने आने के बाद पुलिस इस संदर्भ में बेहद चौकस है । लेकिन पुलिस शक्तिमान और सर्वव्यापी नहीं‌ है । एक वक्त में पुलिस पेट्रोलिंग दल भी एक ही स्थान पर रहेगा । यह बात लोगों को समझना चाहिए । बुरी स्थिति में फंसकर दोषारोपण करने से ज्यादा जरूरी है अपने सामान  और गाड़ियों की खुद रक्षा करना । उनकी अपील पर लोग ध्यान दें । आपराधिक मामले में अगर किन्हीं को कोई जानकारी हो तो पुलिस से तुरंत शेयर करने का कष्ट करें ।"