रमना (गढ़वा) : बालू सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे 5 ट्रक जब्त

रमना (गढ़वा) : बालू सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे 5 ट्रक जब्त

-- संवाददाता
-- 5 अगस्त 2021

रमना (गढ़वा) । परिवहन विभाग मेदिनीनगर के एमभीआई मनीष कुमार सिंह ने रमना में बालू सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे ओवरलोड पांच ट्रक को जब्त कर थाना के सौंप दिया है । अग्रेत्तर कार्रवाई हो रही है ।

सूचना के अनुसार गुरुवार की सुबह एमभीआई मनीष कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार सिन्हा तथा स्थानीय थाना प्रभारी रणविजय कुमार सिंह के संजुक्त सघन जांच अभियान थाना मोड़ के समीप किया गया। इस दौरान बालू सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे ओवरलोड पांच ट्रक को जब्त किया गया। वहीं परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रक के चालक ट्रक को एनएच -75 के किनारे छोड़कर फरार हो गये।

इस संबंध में अंचलाधिकारी सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार के सूचना के आलोक में गुरुवार की सुबह में अभियान चलाकर पांच ट्रक को रमना थाना मोड़ के पास से ज़ब्त किया गया है। जिसके बाद सभी ज़ब्त ट्रक को रमना को सौंप दिया गया है।जिसके बाद सभी ट्रकों का जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही मुख्य सड़क के किनारे लगे ट्रकों को पुलिस को देखरेख करने का निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इधर इस करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुवा है।

ट्रक चालकों के बीच रहा अफरा तफरी का माहौल

गुरुवार सुबह 6 बजे से पुलिस प्रशासन क कार्रवाई से ट्रक चालकों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा । वहीं छोटी गाड़ियां मुख्य सड़कों को छोड़कर अन्य रास्तों से निकलती हुई देखी गयीं । खबर लिखे जाने तक रमना बाजार से थाना मोड़ के बीच मे लगभग एक दर्जन ट्रक के चालक गाड़ी छोड़कर फरार है।