हरिहरगंज : वैश्य जागृति मंच की बैठक में सामाजिक भेदभाव दूर कर संगठन की मजबूती का लिया सामूहिक संकल्प

Hariharganj: In the meeting of Vaish Jagriti Manch, a collective resolution was taken to strengthen the organization by removing social discriminatio

हरिहरगंज : वैश्य जागृति मंच की बैठक में सामाजिक भेदभाव दूर कर संगठन की मजबूती का लिया सामूहिक संकल्प

-- कविलास मंडल
-- 16 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर प स्थानीय रानी मैरेज हाल परिसर में वैश्य जागृति मंच की एक अहम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल और संचालन  बल्लू बलराम ने किया। इसके पहले मंच के सम्मानित व्यवसाई बिरजू साव के द्वारा ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक तौर पर सलामी दी गई।

वैश्य जागृति मंच का विस्तार कर कई लोगों को दी गई अहम जिम्मेदारी

पूर्व प्रायोजित बैठक में सर्वसम्मति से जागृति मंच का विस्तार किया गया। जिसमें निगरानी और कार्यकारिणी कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से भोला प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वही गंगानाथ जायसवाल,‌पप्पू शौंडिक, निरंजन गुप्ता, कृष्णा कुमार क्रांतिकारी एवं सन्नी गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया। उपेंद्र साव सचिव और संदीप शौंडिक, अजय स्वर्णकार,‌ दिनेश स्वर्णकार, जे पी गुप्ता उप सचिव तथा पंकज जायसवाल, राजकुमार साव कोषाध्यक्ष बनाये गये । संजय जायसवाल, विश्वदीप कुमार को मीडिया प्रवक्ता, पवन कुमार, रवि जायसवाल,‌ दिलीप स्वर्णकार, दीपक कुमार को संगठन मंत्री मनोनित किया गया है ।

इन्हें बनाया गया मंच का संरक्षक, कई चर्चित चेहरे भी हुये शामिल

वैश्य समाज की दशा व दिशा को और सशक्त बनाने को लेकर संजय गुप्ता, उमेश साव, गोपाल जायसवाल, रामप्यारे विश्वकर्मा जैसे चर्चित चेहरों को संरक्षक का कार्य भार और दायित्व सौंपा गया है। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सभी चयनित पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष निर्धारित किया गया है। एक अन्य प्रस्ताव में वैश्य जागृति मंच के कई बुद्धिजीवियों द्वारा अपनी वाणी और विचारों से हमेशा आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सामाजिक भेद भाव दूर कर संगठन की मजबूती देने पर विशेष जोर दिया गया। मौक़े पर शहर व आस पास के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।