NH98 के प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए लगाये गये शिविर में एडिशनसटल कलक्टर रहे मौजूद, एक रैयत को हुआ भुगतान

Additional District Collector was present in the camp organized for distribution of compensation to the affected of nH98, payment was made to a ryot

NH98 के प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए लगाये गये शिविर में एडिशनसटल कलक्टर रहे मौजूद, एक रैयत को हुआ भुगतान

-- प्रमुख संवाददाता
-- 21 जून 2021

पलामू उपायुक्त द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मुआवजा भुगतान के लिए छतरपुर अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में एडिशनल कलक्टर सुरजीत सिंह मौजूद रहे और उन्होंने दर्जनों लोगों की समस्यायें सुनीं और उनका संभव निदान बताया ।

इस शिविर में डेढ़ सौ से अधिक प्रभावित आये । लेकिन किसी भी प्रभावित ने मुआवजा भुगतान के लिए तय किये गये सभी कागज जमा नहीं किया । पूर्व से एक ही प्रभावित रैयत ने सभी संबद्ध कागजात जमा किये थे । उनके मुआवजा भुगतान की सारी प्रक्रिया शिविर में पूर्ण करके एक रैयत का मुआवजा भुगतान करने की घोषणा की गयी । मौके पर जिला भू अर्जन कार्यालय, एनएचआई और छतरपुर अंचल के अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे ।

AC ने छतरपुर CO को दिये कई टिप्स, मुआवजा भुगतान पर दिखायी गंभीरता

पलामू AC सुरजीत सिंह ने छतरपुर सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी को मुआवजा भुगतान से संबद्ध कई टिप्स दिये । उन्होंने सीओ को कहा कि प्रभावितों को मुआवजा भुगतान में तत्परता और तेजी दिखायें । अधिकतर मामलों का निबटारा अंचल में ही करने की कोशिश करें ‌। प्रभावित रैयतों के मुआवजा से संबद्ध मामलों का हर गांव का अलग अलग फाइल रखें ताकि बाद में कागज ढूंढने में कोई परेशानी न हो । स्थल पर संबद्ध मामलों की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी के साथ सीआई को जरूर भेजें । हर मामलों का त्वरित निष्पादन करने यथासंभव प्रयास करें ।