चारों तरफ रही योग की धूम: लेकिन फोटासन करने वालों की संख्या अधिक रही

चारों तरफ रही योग की धूम: लेकिन फोटासन करने वालों की संख्या अधिक रही

योग दिवस पर पलामू के दर्जनों सरकारी और निजी संस्थानों के परिसर में तथा सार्वजनिक स्थल पर आम लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने योग किया । लेकिन इस दौरान सिर्फ फोटो खींचाने के लिए योग करने वालों की संख्या ही अधिक रही । अधिकतर स्थानों पर जमा हुए लोगों में अधिकतर लोग आसन और व्यायाम करते हुए गेंद की तरह लुढ़क रहे थे । इन्हें देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि ये सिर्फ योग दिवस पर ही योग करने आते हैं !

किशुनपुर मैदान में छतरपुर विधायक ने किया योग

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के नेतृत्व में किशनपुर हाई स्कूल के मैदान में योगा दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता, महिलाएं, बच्चियां नौजवान आदि शामिल थे । योगाभ्यास के प्रशिक्षण प्रमुख जिला सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र मिश्रा थे। योगाभ्यास में पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य वशिष्ठ पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, जिला परिषद विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह, पाटन मंडल मंत्री आनंद सिंह, अर्जुन तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, किशनपुर मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे उपाध्यक्ष राधेश्याम मेहता ओबीसी मोर्चा के अजय मेहता अशरफ अंसारी, राजू माली विकास साहू, राकेश चौधरी प्रदीप कश्यप, दीपू सोनी, आलोक सिंह, सुनील कुमार एवं इस पूरे कार्यक्रम के कर्ता-धर्ता पलामू के पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार उपस्थित थे।

योग को जीवन शैली का हिस्सा  बनाएं : पांकी विधायक

पांकी विधायक डॉ शशि शशिभूषण मेहता ने अन्य लोगों के साथ लेस्लीगंज स्थित विधायक आवास परिसर में योग दिवस मनाया । उन्होंने कहा कि योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की आवश्यकता है तभी तनाव मुक्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव, ॐ सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी, उपाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, सचिव राजू राय, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, व्यवसाई संघ के छोटे लाल सोनी, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंदन सोनी, सुमित गुप्ता, दिलीप महतो, भीम शुक्ला आदि उपस्थित थे ।

छतरपुर हाई स्कूल मैदान में हुआ योग शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि परिवार से विजय जी योग शिक्षक, पूर्व प्रमुख गोपाल प्रसाद सिंह, शिक्षक रामदेनी यादव, योगेंद्र जी, अनु चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, राजमोहन प्रजापति, छतरपुर थाना से रमेश चंद्र हजाम, प्रभात किरण, हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, जयप्रकाश गुप्ता, रमाकांत पाण्डे, डॉ महिप शर्मा, मनीष गुप्ता, दीपक कुमार राम, हिमांशु शर्मा, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर जितेश कुमार, सूरज कुमार, कोरोनिलियश इंदवार, प्रदीप कुमार, पिंकू कुमार और सभी सफाई कर्मी और एकलव्य एकेडमी के सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे ।

नौडीहा बाजार में प्रखंड परिसर में मनाया गया योग दिवस

नौडीहा बाजार के बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में योग दिवस मनाया गया जिसमें प्रखंड कर्मी के  साथ पुलिस जवान और स्थानीय लोगों ने भी योगासन किया । मौके पर एसआई शंकर टोपो, प्रखंड समन्वयक चित्रांगत कुमार, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार के अलावे कई प्रखंड कर्मी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे ।