एक छोटे से शहर में विजय पताका फहराते हुए किसने उतार दिया तारा : मौके पर पहुंचे दो राज्यों के दर्जनों दिग्गज और नामी कलाकार

एक छोटे से शहर में विजय पताका फहराते हुए किसने उतार दिया तारा : मौके पर पहुंचे दो राज्यों के दर्जनों दिग्गज और नामी कलाकार

-- अरूण कुमार सिंह
-- 24 जनवरी 2022

एक दशक पूर्व नाममात्र का अनुमंडल मुख्यालय कहा जाने वाला छतरपुर गरीबी, नक्सलवाद, अकाल, भूखमरी और कई तरह के उत्पातों के लिए जाना जाता था । लेकिन पिछले एक दशक में छतरपुर की तस्वीर तेजी से बदली है । छतरपुर अब नगर पंचायत में तब्दील हो चुका है । शहर का फैलाव हुआ है । कई नए व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं । इन्हीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की मजबूत कड़ी में विजयतारा होटल की ग्रांड ओपनिंग हुई ।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया विजयतारा होटल का उद्घाटन, सरकार की तारीफ की

होटल का उद्घाटन राज्य के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने फीता काटकर किया । इसके पूर्व वे कवलवास बालिका उच्च विद्यालय गये । जहां विद्यालय परिसर में लगे कवलवास देवी और विजय बहादुर सिंह की मूर्ति का अनावरण किया । कवलवास देवी विजय बहादुर सिंह की माताजी थीं, जिनके नाम पर यह इस इलाके का सबसे बड़ा और इकलौता बालिका उच्च विद्यालय है जहां करीब 17 सौ छात्रायें पढ़ रहीं हैं । स्व० विजय बहादुर सिंह इस इलाके के नामी हस्ती थे । प्रसिद्ध व्यवसायी रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन बाबू और चुन्नू बाबू उनके पुत्र हैं । इसी परिवार ने इस इलाके का यह इकलौता बालिका उच्च विद्यालय करीब तीन दशक पहले खोला था ।

विद्यालय परिसर में बनाये गये मंच पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार, एसडीओ एनके गुप्ता आदि की मौजूदगी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं । कहा कि सरकार बालिका शिक्षा पर जोर दे रही है । सभी जिला स्कूल को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा । पेयजल योजना से छतरपुर के हर घर में पानी पहुंचेगा । सोन नदी से पानी लाने की योजना जल्दी ही पूरा किया जाएगा । उन्होंने एनएच 98 फोरलेन प्रोजेक्ट में प्रभावितों को हो रही कठिनाइयों और मुआवजा की बावत कहा कि मुआवजा को लेकर जो हंगामा और आक्रोश है, उसको लेकर मैंने संबद्ध अधिकारियों और विभागों के साथ कई बैठक की है । लेकिन सरकार के मानक के हिसाब से मुआवजा तय किया गया है और सबकुछ मानक के हिसाब से हो रहा है, इसलिए लोग सड़क बनने दें ताकि क्षेत्र का विकास हो ।

होटल के उद्घाटन के बाद मंत्री ने होटल की आंतरिक साज सज्जा का जायजा लिया और छतरपुर जैसे जगह पर राज्य स्तरीय सुविधायुक्त संस्थान खोलने के लिए बबुआ जी की प्रशंसा की । उन्होंने अवधूत भगवान राम के उत्तराधिकारी गौतम बाबा के दर्शन भी किये और आशीर्वाद लिया ।

अक्षरा सिंह और इंदु सोनाली ने मचायी धूम

विजयतारा होटल के उद्घाटन अवसर पर बुलायी गयीं प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देखने इलाके के हजारों लोग पहुंचे थे जिन्होंने रोड किनारे खड़े होकर बेहद खराब मौसम में अक्षरा सिंह का घंटों इंतजार किया । बाद में उन्हें निराशा हुई । क्योंकि उक्त दोनों कलाकारों का प्रोग्राम होटल के दूसरे तल्ला पर आयोजित था और सुरक्षा, स्थानाभाव तथा अन्य कारणों से वहां सभी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा सका । तब भी सैंकड़ों लोगों ने देर रात तक इंदु सोनाली के गीत सुने और अक्षरा सिंह का नृत्य देखा ।

मौके पर जुटीं दर्जनों हस्तियां, रामकथा और भजनामृत में सराबोर हुए लोग

उद्घाटन समारोह में बिहार और झारखंड के दर्जनों नामी गिरामी हस्तियों के अलावा औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह भी शामिल हुए । पिछले 21 से लेकर 23 जनवरी तक प्रसिद्ध रामकथा वाचक तथा दर्जनों प्रसिद्ध भजन के गायक राजन जी के मुखारविन्द से सैंकड़ों श्रोताओं ने रामकथा और भजन का आनंद लिया । कुल मिलाकर छतरपुर ने ऐसा भव्य आयोजन पहली बार देखा ।