पलामू : पुलिस के बेटे ने किया था शिक्षक पुत्र का अपहरण, अपहृत बरामद, अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया

Palamu: The son of the police had kidnapped the teacher's son, the kidnapper recovered, the kidnapper was also caugh

पलामू : पुलिस के बेटे ने किया था शिक्षक पुत्र का अपहरण, अपहृत बरामद, अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया

-- संवाददाता
-- 30 अगस्त 2021

रविवार की शाम जिले के रेहला थाना क्षेत्र के डंडिला के रहने वाले शिक्षक हिदायतुल्ला अंसारी के पुत्र दिलकश रोशन का अपहरण कर लिया गया था । दिलकश रोशन से दोस्ती बढ़ाकर दुबियाखाड़ से आगे केचकी इलाके से अपराधियों ने बुलाया और फिर उसे अगवा किया था । अपहर्ता द्वारा दिलकश के परिजनों से उसके ही मोबाइल फोन से फिरौती की मांग की गयी थी और नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी गयी थी ।

पलामू पुलिस ने इस अपहरण कांड का 12 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है और एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी फोन बरामद किया है । इस कांड में शामिल दो आरोपी फरार हैं । पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है । इस छापामारी में आरक्षी-1822 अनिल पासवान जख्मी भी हुये हैं ।

अपहृत के भाई की सूचना पर पलामू पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के फोन लोकेशन के अनुसार योजना बनाई गयी । योजना के अनुसार अपराधी जीएलए कॉलेज के निकट जंगल-झाड़ी में फिरौती का पैसा लेने आए । उसी वक्त पुलिस की घेराबंदी एवं रणनीति से अपहृत दिलकश रोशन सकुशल बरामद हुआ । एक अपराधी आशुतोष पाण्डेय पाटन के रबदी निवासी (वर्तमान में जीएलए कॉलेज के निकट निवासी) को मोटरसाइकिल के साथ मौके पर ही गिरफ्तार किया गया और अन्य दो अपराधी खुला क्षेत्र एवं झाड़ी का लाभ उठा कर भाग गए ।

गिरफ्तार अपराधी आशुतोष पाण्डेय के पिता पाकुड़ में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक हैं, जबकि दिलकश के पिता हिदायतुल्ला अंसारी बरवाडीह के बभंडी सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं । दिलकश के अपहरण से पूर्व अपराधी अंशु प्रसाद ने उसके साथ दोस्ती की थी । दिलकश का अपहरण करने के बाद अपहृर्ताओं ने उसके मोबाइल फोन से उसके परिजनों से संपर्क साधा और पहले 35 लाख रूपये फिरौती मांगी थी और बातचीत के बाद मामला 20 लाख में तय हुआ था ।