भ्रष्टाचार की बानगी : हथौड़ी गिरने से टूट गया पानी टंकी का छज्जा: मजदूर हुआ घायल

भ्रष्टाचार की बानगी : हथौड़ी गिरने से टूट गया पानी टंकी का छज्जा: मजदूर हुआ घायल

छतरपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और संबद्ध संवेदकों की मनमानी चरम पर है । रविवार को इसी भ्रष्टाचार की वजह से पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की जान जाते जाते बची । यह पानी टंकी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बन रहा है । रविवार को हुआ यह कि सभी मजदूर पानी टंकी का निर्माण कार्य कर रहे थे । दोपहर के पहले ही निर्माण कार्य के दौरान उपर काम कर रहे एक मजदूर की हथौड़ी हाथ से छूट गयी । हथौड़ी जाकर दरवाजा के उपर लगे छज्जे पर गिरी और मात्र हथौड़ी गिरने से कमजोर छज्जा टूटकर नीचे काम कर रहे रंका निवासी इंतजार अंसारी नामक मजदूर के उपर गिर गया जिससे मजदूर घायल हो गया । घायल मजदूर के हाथ और पैर में चोट लगी है । निर्माण इतना घटिया किया जा रहा है कि छज्जा को बिल्डिंग के वक्त ही न ढालकर बाहर ही ढाल दिया गया था और फिर चिपका दिया गया था ।

यह पानी टंकी 22 लाख की लागत से पानी टंकी बन रहा था । नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत विभाग से चार ऐसी पानी टंकियां बन रहीं हैं जिनमें दो पानी टंकी वार्ड नंबर एक में मदनपुर इलाके में है । एक पानी टंकी वार्ड नंबर 11 में खान पट्टी में बन रहा है । चौथा पानी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पासवान टोला के वार्ड नंबर 13 में है जो क्षतिग्रस्त हुआ । कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि हर पानी टंकी की प्राक्कलित राशि 22-22 लाख रूपये से अधिक है । जबकि नगर पंचायत के कनीय अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि तीन पानी टंकी की प्राक्कलित राशि 18-18 लाख रूपये है जबकि मंदेया में जो पानी टंकी बन रहा है उसकी लागत 22 लाख रूपये है । हर पानी के घटिया निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोग अपना विरोध जता चुके हैं । लेकिन स्थानीय लोगों को डरा धमकाकर संबद्ध संवेदकों ने अपनी मनमानी जारी रखी है ।

छतरपुर नगर पंचायत पिछले सात वर्षों से अस्तित्व में है । कुछ दिन, कुछ ट्रेनी अधिकारियों की बात छोड़ दें तो प्रारंभ से अब तक छतरपुर के अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में लगातार जमे हुए हैं । इनके कार्यकाल के दौरान प्रारंभ से अबतक हुए निर्माण कार्यों में न सिर्फ एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के कारनामे हुए बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रति आवास 25-25 हजार रूपये की जमकर वसूली भी हुई । शहर में बनाये गये एक दर्जन से अधिक नए शौचालय और मूत्रालय हाथी के दांत बनकर रह गये हैं । नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की बावत पूर्व प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता उर्फ चुनमुन ने दर्जनों संबद्ध लिखित शिकायतें विभाग तथा विभागीय पदाधिकारियों से की जिसका अब तक कोई प्रतिफल नहीं निकला है ।