मुफ्त में दारू पिलाने का लालच दिया तो कर दी महिला की हत्या : महिला अधिक दारू बेच लेती थी इसलिए दिया घटना को अंजाम

मुफ्त में दारू पिलाने का लालच दिया तो कर दी महिला की हत्या : महिला अधिक दारू बेच लेती थी इसलिए दिया घटना को अंजाम

पलामू जिले के छतरपुर थानान्तर्गत दिनांक 22.07.2021 को ग्राम-लोहराही के दबघटवा पोखर के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था । मृत महिला का नाम शांति देवी (उम्र 35 वर्ष पति- सुदेश्वर परहिया, ग्राम-गहुदण्ड, थाना-हुसैनाबाद) था जो छतरपुर थाना अन्तर्गत उटवाढोढ़ा के पास अपने मकान में अपनी एक पाँच साल की बेटी के साथ रहती थी । महिला परित्यक्ता थी । गुजर बसर के लिये अपने घर पर ही महुआ का दारू बनाकर घर पर ही बेचती थी ।

छतरपुर पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है । महिला की हत्या, उसके पड़ोसी अजय राम ने सिर्फ इसलिए करवा दी थी क्योंकि शांति देवी उससे अधिक दारू बेच लेती थी और उसके घर दारू लेने या पीने वाले ग्राहक बहुत कम आते थे ।

इस मामले में मृत महिला के पिता रामप्रवेश परहिया के द्वारा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया गया था । जिसके आलोक में छतरपुर थाना काण्ड सं० 142 / 2021 दिनांक - 22.07.2021 धारा-302 / 201 भा०द०वि० अज्ञात के विरूद्व दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था  । अनुसंधान के क्रम में छतरपुर थाना के पुलिस द्वारा स्थानीय विश्वसनीय गुप्तचर तैयार का इस काण्ड में संलिप्त अपराधियों के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त किया जा रहा था । इसी बीच दिनांक 25.05.2023 को सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त घटना को छतरपुर थाना अन्तर्गत उटवाढोढ़ा निवासी अजय राम एवं उनकी सहरज बैजन्ती देवी के द्वारा षडयंत्र रच कर छतरपुर के ग्राम- खाटिन के इम्तेयाज अंसारी एवं शहजाद पंवरिया उर्फ अंसारी, कन्हाई कुमार उर्फ मेरार साव के साथ मिलकर शांति देवी की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया गया था ।

छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त व्यक्तियों को अलग अलग जगह से गिरफतार कर गहराई से पुछताछ करने पर अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया है कि चूंकि शांति महिला थी और अपने ही घर में दारू बेचती थी, इसलिए हर पीनेवाला उसी के यहां चला जाता था और अजय का दारू नहीं बिकता था इसलिए उसने अपनी सरहज बैजन्ती देवी के साथ मिलकर शांति की हत्या का प्लान बनाया । इसके लिए उक्त आरोपियों से बात की और उन्हें हमेशा फ्री दारू पिलाने का वचन दिया‌ । सभी ने नशे में ही इस हत्याकांड को अंजाम भी दिया ।

थाना प्रभारी ने बताया कि छतरपुर के ही राजा सोनी के पुत्र से फिरौती के लिये अपहरण मामले में भी इम्तेयाज अंसारी एवं कन्हाई कुमार उर्फ मेसर साव नामजद आरोपी हैं जो काफी दिनों से फिरार चल रहे थे । सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

इस कांड का उद्भेदन करने वाली टीम में थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय रमानी, प्रियरंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रीतलाल प्रसाद यादव, अनि जयप्रकाश तिवारी, सेंट - 2 के जवान और छतरपुर थाना के गार्ड शामिल थे ‌।