सुजीत सिन्हा के हथियार पकड़े जाने का मामला : पुलिस ने कहा : सभी हथियार सुजीत की पत्नी रिया तक पहुंचाया जाना था
पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा को अवैध 8 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था ।
इस मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सुजीत सिन्हा का हथियार पलामू आने की गुप्त सूचना पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी और गढ़वा से मेदिनीनगर की ओर आ रही एक यात्री बस को पुलिस चेकपोस्ट पर रुकवाया । बस के रुकते ही सुजीत सिन्हा गिरोह का सक्रिय सदस्य मनीष कुमार राम अपना बैग लेकर भागने लगा । इसी क्रम में पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर मालूम चला कि गिरफ्तार अपराधी सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह के लिए काम करता है और वह सभी बरामद पिस्टल को रांची में रह रही सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को देने जा रहा था ।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मनीष राम के पास से 8 सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ साथ 16 जिंदा गोली और 4 मिस फायर गोली भी बरामद किया है । इस गिरोह में संलिप्त और भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।