गोदाम में चीनी सड़ रही है लेकिन डीलर उसे बांट नहीं रहे

गोदाम में चीनी सड़ रही है लेकिन डीलर उसे बांट नहीं रहे


-- संवाददाता
-- 12 दिसंबर 2021

लाभुकों का कहना है कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड के डीलरों की मनमानी से अंत्योदय योजना के लाभुक आजिज हो चुके हैं । डीलरों द्वारा एफसीआई गोदाम से पिछले दो वर्षो से चीनी का उठाव नहीं किया गया है । चीनी का उठाव नहीं होने से गोदाम में अंत्योदय योजना के 2018 -19 का रखा हुआ करीब 6500 क्विंटल चीनी सड़ गल कर बर्बाद हो रहा है।

सूत्रो के अनुसार भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड में अंत्योदय योजना के करीब 4000 कार्डधारी हैं ‌। जबकि तीनों प्रखंड में कुल 119 जन वितरण प्रणाली‌ की दुकान है। जिसमें पिछले दो वर्षो में अभी तक सिर्फ 10 डीलरों द्वारा ही गोदाम से चीनी का उठाव कर लाभुकों के बीच चीनी का वितरण किया जा सका है। जविप्र के डीलर एफसीआई गोदाम से स-समय चीनी का उठाव कर सकें इसके लिए गोदाम मैनेजर द्वारा उन्हें बार बार नोटिस भी दिया गया है । इसके बावजूद भी डीलर अपनी दबंगई दिखाते हुए चीनी का उठाव नहीं कर रहे हैं ।

इस सबंध में गोदाम प्रबंधक रामनाथ चौधरी ने बताया कि गोदाम में अंत्योदय योजना 2018 -19 का करीब साढ़े छः सौ क्विंटल चीनी डीलरो द्वारा उठाव नहीं किये जाने से बर्बाद हो रहा है । गोदाम से चीनी का  उठाव करने को लेकर तीनों प्रखंड के डीलरो को लिखित निर्देश भी दिया जा चुका है । हांलाकि इस प्रकरण में अबतक किसी भी डीलर पर कोई कार्रवाई न होना विभाग की अक्षमता को दर्शाता है ।