अभी भी चेतिये परमाणु बम से भी अधिक खतरनाक है प्रदूषण : कौशल किशोर जायसवाल

अभी भी चेतिये परमाणु बम से भी अधिक खतरनाक है प्रदूषण : कौशल किशोर जायसवाल


-- संवाददाता
-- 12 दिसंबर 2021

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत हुलसम सचिवालय परिसर में महान अभिनेता स्वर्गीय दिलीप कुमार के जन्मदिन, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पुण्यतिथि एवं आपके अधिकार व आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मोहम्मद मंसूरी, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, निवर्तमान मुखिया हरि गोपाल सिंह, एवं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने भूटान का सिंदूर व थाईलैंड के बारहमासी आम के पौधे लगाये ।

श्री कौशल ने कहा कि परमाणु बम व आतंकवादियों से अधिक खतरनाक है प्रदूषण । क्योंकि परमाणु बम छूटता है तो उसका नुकसान करने की एक सीमा होती है । आतंकवादी क्रूरता दिखाते हैं तो सौ 50 लोग मारे जाते हैं । परंतु प्रकृति क्रूरता दिखाती है तो लोगों के साथ साथ पशु पक्षी भी लाखों लाख की संख्या में काल के गाल में समा जाते हैं । प्रकृति आपदा का गवाह है उत्तराखंड त्रासदी । आईला, हुद-हुद, सुनामी जैसी आपदा की त्रासदी किसी से छुपी हुयी नहीं है । इसका यही निदान है कि लोग पर्यावरण धर्म के 8 मूल मंत्रों का पालन करें । जिससे हम और आने वाले पीढ़ी का जीवन बच सके ।

बीडीओ, सीओ, प्रमुख और मुखिया ने पर्यावरणविद् कौशल के द्वारा लंबे अरसे से सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए निःशुल्क पौधा वितरण सह रोपन कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि सूबे की सरकार गांव के जरूरतमंदों लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें ऑन स्पॉट लाभ दे रही है जिसे कोई भी जरूरतमंद सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं का लाभ से वंचित ना रहे।

कार्यक्रम का समापन शिविर में शामिल लोगों के बीच कौशल ने तमिलनाडु का सफेद चंदन, थाईलैंड के बारहमासी आम, हिमाचल के कपूर, नेपाली रुद्राक्ष, उड़ीसा के काजू, उत्तराखंड के देवदार, कटहल, एवं अमरूद के पौधे वितरण किये ।

मौके पर उप मुखिया अफजाल अंसारी, फूला देवी, सुभाष गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, सुजीत कुमार जायसवाल, जुबेर अंसारी, महावीर भूईंया, राजेंद्र कुमार राही, गौतम प्रकाश, राम लाल यादव, कुंदन सिंह, रवि रंजन कुमार, कुंदन सिंह, परमेश्वर सिंह, विनय सिंह, जनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, मुखिरूप समेत दर्जनों लोग शामिल थे।