श्राद्धकर्म में पर्यावरणविद् ने पौधा रोपण कर कहा - "पिता की साया हटे तो उनके नाम पर वृक्षों की छाया जरूरी है"

In the Shradh ceremony, the environmentalist planted a sapling and said - "If the shadow of the father is removed, then the shade of the trees is necessary in his name"

श्राद्धकर्म में पर्यावरणविद् ने पौधा रोपण कर कहा - "पिता की साया हटे तो उनके नाम पर वृक्षों की छाया जरूरी है"

-- समाचार डेस्क
-- 11 जुलाई 2021

पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के लोहडा गांव में पलामू पत्रकार परिषद् के महासचिव सत्येंद्र कुमार मिश्रा के दिवंगत पिता मनमोहन मिश्रा के श्राद्धकर्म के दिन उनकी स्मृति में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधा रोपण किया गया।

उन्होंने श्राद्ध में आए लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र  का शपथ दिलाते हुए कहा कि घर में माता पिता का साया हटे है तो उनके नाम पर फलदार पौधा घर के पास लगाने से जिस प्रकार माता पिता अपने बच्चों को सुखी और स्वस्थ रहने की कामना करते हैं उसी प्रकार एक वृक्ष उनकी 10 तरह की सेवा करता है।

कौशल ने कहा कि पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों में पहला मंत्र  के तहत कोई भी शुभ कार्य या श्राद्ध में कम से कम एक पौधा लगाकर उसे बच्चों की तरह बचाना चाहिए । क्योंकि मृत आत्मा की शांति के लिए पिंड पानी देने के साथ धरती मां की धधकती आत्मा की शांति के लिए पौधा लगाकर पानी भी देना जरूरी है। तभी श्राद्ध कार्य सार्थक होगा ।

वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि यज्ञ, जन्म और श्राद्ध में लोगों को जो भी दान पुण्य करना है, उसे करें परंतु धरती मां को भी पौधा रूपी दान जरूर समर्पित करें। इससे स्वयं के साथ-साथ आने वाले पीढ़ी भी अपने पूर्वजों के नाम याद रखेंगे और स्वस्थ रहेंगे।

मौके पर स्वर्गीय मदन मोहन मिश्रा के पुत्र और परिषद् के महासचिव पत्रकार सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा, सुधाकर पांडेय उर्फ भानू, श्रीकांत मिश्रा, दिनेश मिश्रा, श्रीराम मेहता, अनुज सिंह, बसंत मिश्रा उमेश मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, हिमांशु गौतम, श्यामकिशोर तिवारी, शिवकुमार तिवारी, बिनोद मिश्रा, संतोष मिश्रा, वशिष्ठ नारायण तिवारी, यदुवंश दुबे, धीरज मिश्रा, चंद्रहास विश्वकर्मा, मतल भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे ।