छतरपुर : सांसद स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट में कवल बना विजेता

छतरपुर : सांसद स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट में कवल बना विजेता


-- समाचार डेस्क

छतरपुर (पलामू) । पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा कराए जा रहे सांसद स्पर्धा फुटबॉल टीम का सफल आयोजन छतरपुर में संपन्न हुआ । फाइनल मैच में कवल की टीम विजेता बनी ।

फाइनल मैच गुरुवार को छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ छतरपुर अशोक कुमार, सीओ छतरपुर मो मोद्दसर नजर मंसूरी एवं थाना प्रभारी शेखर कुमार साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह उपस्थित हुए एवं इनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद फुटबॉल को शूट मारकर उद्घाटन किया गया।

छतरपुर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायतों की टीम - मसिहानी, सिलदाग, खजूरी, चीरु, चराई, कउवल, कचनपुर, बगैया, दिनादाग, कवल, हुलसम, पिण्डराही ने भाग लिया। नॉकआउट पद्धति से खेले गए मैच के विजेता कवल फुटबॉल टीम ने रोमांचक मुकाबले में मसिहानी को तीन एक गोल से पराजित कर दिया। ज्ञात हो कि सेमी फाइनल में चराई और मसिहानी, वहीं फाइनल मुकाबला कवल और मसिहानी के बीच खेला गया जिसमें कवल ने जीत हासिल किया।

फाइनल मैच में मुख्य रूप से भगवान दास, भाजपा मंडलउपाध्यक्ष, लठेया सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, जगदीश यादव, अजीत प्रजापति, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन यादव, मुन्ना प्रजापति, राहुल कुमार, रितेश चंद्रा, दीपू सिंह रेफरी, कैलाश यादव, अनुज सिंह कवल मुखिया, राजन सिंह, बिपिन यादव, इत्यादि के साथ दूर दराज से आये सैकड़ों लोग मौजूद रहे।