पलामू : वन प्रमंडल ने पाटन क्षेत्र में मनाया 72 वाँ वन महोत्सव, विधायक समेत कई ने वृक्षारोपण भी किया

Palamu: Forest Division celebrated 72nd Forest Festival in Patan area, many including MLA did plantatio

पलामू : वन प्रमंडल ने पाटन क्षेत्र में मनाया 72 वाँ वन महोत्सव, विधायक समेत कई ने वृक्षारोपण भी किया

-- संवाददाता
-- 11 जुलाई 2021

पलामू जिले के पाटन प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती कसबाखांड़ में वन महोत्सव सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार थे । इनके द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे परिवार के हिस्से हैं । इनको लगाना और बचाना हमारा कर्तव्य है‌ । यही हमें प्राण वायु देते हैं । पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि विगत दिनों कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत से स्थिति बदतर हो गई थी। ये पेड़ ही हमें ऑक्सीजन भी देते हैं और प्रदूषण से मुक्ति भी । इस दिशा में हो रहे सरकारी प्रयास नाकाफी हैं । हमें निजी रूप से भी वृक्षारोपण को एक आंदोलन का रूप देना होगा। हमें शपथ लेनी होगी कि प्रत्येक शुभ कार्य पर पौधा लगाकर उसे बचायें । समाज सेवी संस्थाओं को भी इस दिशा में आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है ।

इस मौके पर विधायक तथा पूर्व सांसद के अलावा अन्य लोगों ने वृक्षारोपण भी किया । मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, प्रकृति प्रेमी और ग्रामीण मौजूद थे।