छतरपुर में जाति सूचक पोस्टर लगाकर रास्ता रोके जाने से बवाल

छतरपुर में जाति सूचक पोस्टर लगाकर रास्ता रोके जाने से बवाल

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में जाति सूचक पोस्टर लगाकर रास्ता रोकने और इसी मामले को लेकर एक महिला के साथ कथित मारपीट करने को लेकर दो जातियों के बीच तनातनी हुई । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर उखाड़ कर फेंक दिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।

बताया जा रहा है कि वबुधवार को मदनपुर में विशेष जाति के टोले के बाहर अटल क्लिनिक के पास एक पेड़ पर पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा गया था कि एक विशेष जाति के लोग इस रास्ते से न जायें । रास्ते पर कांटे भी रख दिए गए थे । पोस्टर लगाने के बाद संबद्ध जाति की महिलाएं जब गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रही थीं तो दूसरी जाति के लोगों ने कथित रूप से उनपर पत्थरबाजी और उनके साथ मारपीट की ।

इस पूरे विवाद की जड़ में कुछ दिनों पूर्व दिवंगत लोगों की याद में बनाये गये स्मृति पट पर कुछ लोगों द्वारा जय भीम का नारा लिखा जाना बताया जा रहा है । इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी । नारा लिखने वाले विशेष जाति के लोगों ने दूसरी जाति के लोगों से इसके माफी भी मांगी थी । लेकिन फिर भी बात खतम नहीं हुई और दूसरी जाति के लोगों ने पोस्टर लगाकर रास्ता रोक दिया ।

इस मामले में छतरपुर थाना में भी आवेदन देते हुए जाति विशेष के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।