राखी बंधवाने भाई गया था बहन के यहां, बहन के ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया तो बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Brother had gone to sister's place to get Rakhi tied, sister's in-laws beat her away and sister committed suicide by hanging her, filed a case of dowry death

राखी बंधवाने भाई गया था बहन के यहां, बहन के ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया तो बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

-- संवाददाता
-- 22 अगस्त 2021

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के अमरुददिया टोला में कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की । पंचनामा के बाद  शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका निक्की देवी (24 वर्ष) कौशल कुमार गुप्ता की पत्नी थी ।

घटना को लेकर मृतका निक्की देवी के पिता रमना गांव निवासी अरुण प्रसाद द्वारा दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मेराल थाना में आवेदन दिया गया है । दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 2019 में उन्होंने अपनी बेटी निक्की की शादी गोंदा निवासी अनिल गुप्ता के पुत्र कौशल कुमार गुप्ता के साथ की थी । शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की जाने लगी । गत 25 जुलाई को बेटी के कहने पर उन्होंने 1 लाख‌ 80 हजार रुपए निक्की के ससुराल वालों को दिया था। इसके बाद भी निक्की के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे ।

अरुण प्रसाद का आरोप है कि 22‌अगस्त को रक्षाबंधन के दिन उनका बेटा अमित कुमार अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए गोंदा गया था। लेकिन उनके दामाद कौशल कुमार गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता सहित परिवार वालों ने अमित के साथ मारपीट कर भगा दिया । निक्की ने ससुराल वालों को बहुत समझाया । गिड़गिड़ाई और आरजू मिन्नत की । लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी । रोते चिल्लाते वह अपने कमरे में चली गयी‌ । घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं अपनी बेटी के घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला। इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे । पड़ोस के लोगों के सहयोग से जब दरवाजा खोला गया तो देखा कि मेरी बेटी निक्की का शव फंदे से लटक रहा था और परिवार के सारे लोग फरार थे। घटना की जानकारी मेराल पुलिस को दी गई ‌।

अरुण प्रसाद ने उक्त घटना को हत्या बताते हुए दामाद कौशल कुमार गुप्ता, समधी अनिल कुमार गुप्ता, दामाद के भाई राहुल कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय नागेश्वर साह, दामाद की बहन दिव्या तथा कौशल की मां एवं दादी को आरोपित किया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर मेराल थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तरह की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।