शिकायत पर छतरपुर एसडीओ ने तुरंत किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, सब कुछ दुरुस्त पाया

On the complaint, Chhatarpur SDO immediately inspected Kasturba Vidyalaya, found everything fine

शिकायत पर छतरपुर एसडीओ ने तुरंत किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, सब कुछ दुरुस्त पाया

-- प्रमुख संवाददाता
-- 3 सितंबर 2021

पलामू । छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता ने छतरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । उन्हें शिकायत मिली थी कि विद्यालय में अव्यवस्था का आलम है और वहां रह रही छात्राओं को मीनू के हिसाब से और भरपेट भोजन नहीं मिलता है ।

निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि चार कक्षा- 9, 10, 11 व 12 का संचालन हो रहा था । हर कक्षा में करीब 30-35 बच्ची उपस्थित थीं । विद्यालय में 10 शिक्षकों में 7 शिक्षक उपस्थित थे । सभी छात्राएं साफ सुथरे ड्रेस में थीं ।  किसी को इधर उधर घूमते नहीं पाया गया ।

उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं से होस्टल, भोजन और पढ़ाई की बावत विस्तृत बातचीत की गयी । सभी प्रश्नों का छात्राओं ने अनुशासन पूर्वक जबाब दिया । उन्होंने होस्टल का भी निरीक्षण किया । हॉस्टल साफ सुथरा, हवादार और पंखयुक्त पाया गया । विद्यालय के किचेन का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि छात्राओं को सुबह रोटी-सब्ज़ी दिया गया था और दोपहर के लिए अंडा-चावल बनाया जा रहा था । विद्यालय परिसर में भी साफ-सफाई पायी गयी । विद्यालय से अनुपस्थित छात्राओं की बावत निर्देश दिया गया कि छात्राओं के अभिभावकों से बात करके उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ।