पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से सगे भाई-बहन की मौत : दोनों मासूम पढ़ाई करके लौट रहे थे घर
पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के दीनादाग टोला बजराही गांव के लालदेव यादव के 7 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार और 9 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी की मौत पानी भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद उसमें डूब जाने से हो गयी । यह दर्दनाक घटना बीते सोमवार के शाम की है ।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पढ़ाई करके अपने घर वापस लौट रहे थे । सड़क किनारे, रास्ते के बगल में नीचे मिट्टी का एक गड्ढा था जिसमें पानी भरा था । कयास लगाया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन में से किसी एक का पैर फिसला होगा और वह गड्ढे में गिरकर जब डूबने लगा होगा तब दूसरा उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतरा होगा और फिर दोनों डूब गये होंगे ।
बच्चे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की । जब वे उस गड्ढे के पास पहुंचे तो उनकी नजर गड्ढे के पानी में उपर हिल रहे बच्चों के कपड़े पर पड़ी । इसके बाद खोजने पर लोगों को गड्ढे में दोनों बच्चों का शव मिला ।
लालदेव यादव के दो मासूम बच्चों की मौत से उनके घर में तो कोहराम है ही, पूरे गांव में मातम का माहौल है । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है । घटना स्थल पर और मृतक के घर पर इलाके के कई मुखिया, गणमान्य लोग और राजद के नेता पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया ।