छतरपुर विधायक ने किया वरिष्ठ नागरिकों के साथ भोजन और परिचर्चा का आयोजन         

छतरपुर विधायक ने किया वरिष्ठ नागरिकों के साथ भोजन और परिचर्चा का आयोजन         

 छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के पाटन के सगुना सचिवालय में पार्टी के वरिष्ठ कार्यक्रताओं के साथ भोजन‌ एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया ।

वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि  केंद्र सरकार की 9 साल की सेवा ने दिखा दिया है कि सुशासन क्या होता है । केन्द्र सरकार गरीब लोगों के लिये लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।  भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं की बावत जन जन तक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया।

पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में उपलब्धियों का एक लंबी फेहरिस्त है । उनका एतिहासिक कार्यकाल जनकल्याणकारी योजनाओं का काल रहा है । इसी वजह से आज भारत के निचले पायदान के लोगों का भी सर्वांगीण विकास हुआ है । महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, मुद्रा लोन, कृषि विकास, उद्योग आदि क्षेत्रों में युवा, किसान, महिलाओं ने नए उड़ान भरे हैं । पुनः केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये उनकी उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। 

मौके पर अशोक तिवारी, उदय शुक्ला , संजय सिंह, मुखिया मंजू देवी, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, पिंकी विश्वकर्मा, नवीन दुबे, रेणु देवी, सुजाता सिंह, रणजीत सिंह, आदि दर्जनों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।