आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनोज कुमार और पुष्पा देवी ने दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत

Manoj Kumar and Pushpa Devi participated in dozens of programs on the occasion of 75th anniversary of independenc

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनोज कुमार और पुष्पा देवी ने दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत

-- प्रमुख संवाददाता
-- 15 अगस्त 2021

पलामू । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार तथा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पुष्पा देवी ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान वे विभिन्न झंडोतोलन कार्यक्रमों के अलावा विकास से संबद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुये और कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछते हुए कई लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया ।

विधायक एवं पूर्व सांसद ने लो

गों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए जनता और उनकी खुशी ही सबकुछ है । हमारी जिंदगी और हमारा समर्पण जनता के लिए है । जनता की तकलीफ उनकी तकलीफ है ।

विद्यालयों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झंडोत्तोलन के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक और पूर्व सांसद ने कहा कि यह राष्ट्रीय त्यौहार उस शौर्य का प्रतीक है जो हमारी रगों में बह रहा है।

पाटन के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा अन्य संस्थानों के कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद विधायक तथा पूर्व सांसद ने छतरपुर का रूख किया और यहां आकर फैंसी मैच का शुभारंभ किया । उन्होंने छतरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, बाजार परिसर और थाना परिसर में विधायक मद से बने जल-नल-कूप का उदघाटन करते भी किया । इस अवसर पर स्थानीय लोगों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अलावा कई सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे ।